बुजुर्ग प्रवासी भारतीय की हत्या, हमलावरों ने आठ लाख लूटे, व्यवसायी को गोली मारकर 11 lakh लेकर भागे

By भाषा | Updated: July 7, 2020 14:33 IST2020-07-07T14:33:01+5:302020-07-07T14:33:01+5:30

पंजाब के फगवाड़ा में अप्रवासी भारतीय को अज्ञाज बदमाशों ने मार कर 8 लाख लूट लिए। पटना में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारकर 11 लाख लूट कर भाग गए।

punjab bihar patna crime Indian diaspora killed attackers looted eight lakh businessman shot ran away 11 lakh | बुजुर्ग प्रवासी भारतीय की हत्या, हमलावरों ने आठ लाख लूटे, व्यवसायी को गोली मारकर 11 lakh लेकर भागे

बसरा ने जालंधर में जमीन का एक टुकड़ा बेचकर दूसरी जमीन खरीद ली थी।

Highlightsपुलिस ने बताया कि मरने वाले प्रवासी भारतीय की पहचान हंसराज बसरा(65) के रूप में की गयी है। बसरा की सोमवार रात को हत्या कर दी गई। फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनविंदर सिंह ने बताया कि बसरा ब्रिटेन में बस गए थे और कुछ समय पहले यहां आए थे।

फगवाड़ाः पंजाब के फगवाड़ा के रंजीत नगर इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक बुजुर्ग प्रवासी भारतीय की हत्या कर उनके पास से आठ लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले प्रवासी भारतीय की पहचान हंसराज बसरा(65) के रूप में की गयी है। बसरा की सोमवार रात को हत्या कर दी गई। फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनविंदर सिंह ने बताया कि बसरा ब्रिटेन में बस गए थे और कुछ समय पहले यहां आए थे।

उन्होंने कहा कि बसरा ने जालंधर में जमीन का एक टुकड़ा बेचकर दूसरी जमीन खरीद ली थी। इसी से संबंधित आठ लाख रुपये उन्होंने आलमारी में रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने बसरा पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश की जा रही है।

पटना में व्यवसायी को गोली मारकर 11 लाख रुपये लूट लिए

पटना शहर के मालसलामी थाना अंतर्गत मारूफगंज इलाके में अपराधी ने एक व्यवसायी को गोली मारकर करीब 11 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पटना सिटी पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी संख्या में पांच थे और दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे।

उन्होंने बताया कि इस वारदात में घायल व्यवसायी अविनाश कुमार को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधियों ने व्यवसायी को उस समय निशाना बनाया जब वे उक्त राशि लेकर स्थानीय एक बैंक शाखा में जमा करने जा रहे थे। पुलिस ने वारदात स्थल से 2 कातूस और 2 खोखे बरामद किए है।

लुधियाना में गैंस एजेंसी के कर्मचारी से 11.25 लाख रुपये की लूट

पंजाब के लुधियाना जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने एक गैस एजेंसी के कर्मचारी से सोमवार को 11.25 लाख रुपये लूट लिए। यह जानकारी पुलिस ने दी। उन्होंने कहा कि ढाबा रोड पर तीन लोगों ने गैस एजेंसी के कर्मचारी को रोक लिया और उस पर एक धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने कहा कि वे नकदी से भरे थैले को छीनकर भाग गए। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है। इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ एजेंसी के कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है।

Web Title: punjab bihar patna crime Indian diaspora killed attackers looted eight lakh businessman shot ran away 11 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे