पुणेः प्रेमी ने की हैवानियत, प्रेमिका के 15 माह के बच्चे को  उबलते पानी की बाल्टी में डालकर मार डाला, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2023 15:24 IST2023-04-25T15:22:23+5:302023-04-25T15:24:06+5:30

पुणेः महिला की बहन ने आरोपी को बच्चे को गर्म पानी की बाल्टी में डालते हुए देख लिया था लेकिन आरोपी ने चुप रहने के लिए धमकी दी थी।

Pune Lover commits brutality kills girlfriend 15-month old child putting him bucket boiling water know what matter | पुणेः प्रेमी ने की हैवानियत, प्रेमिका के 15 माह के बच्चे को  उबलते पानी की बाल्टी में डालकर मार डाला, जानें क्या है मामला

घटना छह अप्रैल को चाकण के समीप शेत पिंपलगांव में हुई।

Highlightsपुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी के बच्चे की मां से कथित तौर पर अवैध संबंध थे।घटना छह अप्रैल को चाकण के समीप शेत पिंपलगांव में हुई।

पुणेःमहाराष्ट्र के पुणे जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति ने 15 महीने के बच्चे को कथित तौर पर उबलते पानी की बाल्टी में डालकर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी के इस बच्चे की मां से कथित तौर पर अवैध संबंध थे।

 

पुलिस ने बताया कि यह घटना छह अप्रैल को चाकण के समीप शेत पिंपलगांव में हुई। बच्चा गर्म पानी से बुरी तरह झुलस गया और 18 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस निरीक्षक वैभव शिंगरे ने बताया कि आरोपी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया है। वह बच्चे की मां से नाराज था क्योंकि वह उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पता चला कि जब महिला घर पर नहीं थी तब आरोपी ने बच्चे को कथित तौर पर उबलते पानी की बाल्टी में डाल दिया और बाद में कहानी गढ़ी कि बच्चा दुर्घटनावश बाल्टी से टकराया तथा गर्म पानी उस पर गिर गया।’’ उन्होंने बताया कि महिला की बहन ने आरोपी को, बच्चे को गर्म पानी की बाल्टी में डालते हुए देख लिया था लेकिन आरोपी ने उसे चुप रहने के लिए धमकी दी थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्चे की मौत के बाद महिला की बहन ने उसे असलियत बतायी। इसके बाद बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Pune Lover commits brutality kills girlfriend 15-month old child putting him bucket boiling water know what matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे