Pune Girl Rape: हवस की भेंट चढ़ी बेटी, भेड़ियों की तरह पिता, चाचा और भाई ने नोंचा
By धीरज मिश्रा | Updated: June 24, 2024 12:16 IST2024-06-24T12:14:50+5:302024-06-24T12:16:32+5:30
Pune Girl Rape: महिला-नाबालिग लड़की, बच्ची से बलात्कार की खबरों को पढ़कर आपको गुस्सा आता होगा। लेकिन, पुणे की एक नाबालिग लड़की के साथ जो हुआ उससे आपकी रूह कांप जाएगी।

फाइल फोटो
Pune Girl Rape: महिला-नाबालिग लड़की, बच्ची से बलात्कार की खबरों को पढ़कर आपको गुस्सा आता होगा। लेकिन, पुणे की एक नाबालिग लड़की के साथ जो हुआ उससे आपकी रूह कांप जाएगी। इस घटना ने सिर्फ रिश्तों को ही शर्मसार नहीं किया है, बल्कि यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब घर में ही बेटियों को नोंचा जा रहा है तो वह बाहर किससे अपनी सुरक्षा की उम्मीद करेंगी।
दरअसल, पुणे में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ घर के अंदर उसके पिता-चाचा और भाई ने बारी-बारी बलात्कार किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसे पीटा गया, उसका मुंह बंद कर दिया गया। उसे डराया गया, धमकाया गया। पीड़ित डर के मारे कुछ भी नहीं बोली और अपनो से मिल रहे हर जख्म को अपने शरीर पर लेती रहीं। लेकिन, स्कूल में हुए एक सत्र के दौरान, पीड़िता ने सारी बात अपने शिक्षकों को बता दी।
क्या कहती है पुलिस
स्थानीय पुलिस के अनुसार, 13 साल की लड़की के साथ उसके पिता, चाचा और चचेरे भाई ने बार-बार बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार, मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की ने स्कूल में "गुड टच और बैड टच" पर एक सत्र के दौरान अपनी आपबीती साझा की। नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने उसके पिता, चाचा और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
हैवान निकले अपने
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के चचेरे भाई ने जुलाई 2023 में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जनवरी 2024 में, उसके चाचा ने कथित तौर पर उसका यौन शोषण किया। जब लड़की ने अपने चाचा की हरकतों का विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, तो उसने कथित तौर पर उसका मुंह बंद कर दिया और उसे पीटा।
लड़की के पिता ने भी बार-बार उसका यौन शोषण किया। उसके पिता और चाचा 40 साल के हैं, जबकि उसका चचेरा भाई 20 साल का है। तीनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।