नई दिल्ली, 29 जुलाई: हरियाणा की मेवात से रेप को लेकर एक ऐसी खबर आई है कि शर्म से हर किसी का सिर झुका जाएगा। मेवात जिले में आठ लोगों ने मिलकर एक प्रेगनेंट बकरी के साथ रेप किया है। 8 लोगों द्वारा किए गए रेप की वजह से बकरी की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, ये घटना 25 की रात की जुलाई की है।असलू नाम के एक शख्स 26 जुलाई को मेवात के नगीना पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर कंप्लेन दर्ज कराया है।
असलू का कहना है- '25 जुलाई की रात सावाकर, हारुन, जाफर और पांच लोगों ने मिलकर उसकी बकरी को शाम में पुराने घर में ले गए। उनमें से एक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। जब मैंने उनसे कहा कि मैं तुमलोगों के खिलाफ केस दर्ज कराऊंगा तो उन्होंने कहा तुम जो कर सकते हो कर लो। हम इसे जारी रखेंगे। उन्हें जेल जाने का कोई डर नहीं था। वो लोग बड़े लोगों के साथ अपने कॉटेंक्ट का दावा कर रहे थे।'
नगीना पुलिस थाने प्रभारी (एसआई) राजबीर सिंह का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट