2023 और 2024 में बेटे-बेटी ने क्यों की खुदकुशी?, तांत्रिक के कहने पर रिश्तेदार के 17 वर्षीय बेटे की नृशंस हत्या कर धड़ नैनी में, सिर सैदपुर कछार में फेंका, जानें कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2025 12:30 IST2025-08-28T12:29:14+5:302025-08-28T12:30:25+5:30

Prayagraj: पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (नगर) अभिषेक भारती ने को बताया कि हत्या के आरोपी शरण सिंह को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

Prayagraj Why son and daughter commit suicide 2023 and 2024 advice Tantrik 17-year-old son relative brutally murdered body thrown in Naini head in Saidpur Kachhar | 2023 और 2024 में बेटे-बेटी ने क्यों की खुदकुशी?, तांत्रिक के कहने पर रिश्तेदार के 17 वर्षीय बेटे की नृशंस हत्या कर धड़ नैनी में, सिर सैदपुर कछार में फेंका, जानें कहानी

सांकेतिक फोटो

Highlightsतांत्रिक के कहने पर पीयूष की हत्या की थी। शरण सिंह, मृतक किशोर के दादा का भाई है।शरण सिंह के बेटे और बेटी ने 2023 और 2024 में आत्महत्या कर ली थी। तांत्रिक ने कहा कि वास्तव में इस बच्चे (पीयूष) को मरना चाहिए था, लेकिन यह नहीं मरा।

Prayagraj:प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तांत्रिक के कहने पर अपने रिश्तेदार के 17 वर्षीय बेटे की नृशंस हत्या कर धड़ नैनी में, जबकि सिर सैदपुर कछार में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (नगर) अभिषेक भारती ने को बताया कि हत्या के आरोपी शरण सिंह को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तांत्रिक के कहने पर उसने पीयूष की हत्या की थी। शरण सिंह, मृतक किशोर के दादा का भाई है।

भारती ने बताया कि शरण सिंह के बेटे और बेटी ने 2023 और 2024 में आत्महत्या कर ली थी। शरण सिंह एक तांत्रिक के पास गया और पूछा कि उसके दोनों बच्चों ने क्यों खुदकुशी की। इस पर तांत्रिक ने कहा कि वास्तव में इस बच्चे (पीयूष) को मरना चाहिए था, लेकिन यह नहीं मरा, इसलिए तुम्हारे दोनों बच्चे मर गए। इसलिए तुम इसे मार दो।

उन्होंने बताया कि पीयूष का सिर बुधवार को करेली के सैदपुर कछार (नदी का डूब क्षेत्र) में पाया गया। मंगलवार को पीयूष के लापता होने की प्राथमिकी करेली थाना में दर्ज की गई थी और उसकी हत्या भी उसी दिन की गई और मंगलवार को ही शव का धड़ नैनी के औद्योगिक क्षेत्र में एक नाले में मिला था। सिर नहीं मिलने से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

पुलिस के मुताबिक, पीयूष करेली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं का छात्र था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मंगलवार को वह सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल जाने के लिए निकला था। दोपहर तक घर नहीं आने पर मां कामिनी देवी स्कूल पहुंची तो पता चला कि पीयूष स्कूल आया ही नहीं था।

इससे घबराकर उन्होंने करेली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शरण सिंह ने किशोर के सिर और हाथ पैर काट दिए और धड़ को साड़ी में लपेटकर स्कूटी से ले जाकर नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र के कुरिया लवायन गांव के पास एक नाले में फेंक दिया था। एक महिला ने आरोपी को शव को नाले में फेंकते हुए देख लिया था। उस ग्रामीण महिला ने आरोपी का हुलिया बताया था।

Web Title: Prayagraj Why son and daughter commit suicide 2023 and 2024 advice Tantrik 17-year-old son relative brutally murdered body thrown in Naini head in Saidpur Kachhar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे