Prayagraj murder: मासूम की क्या गलती?, पापा मनीष ने 5 और 3 साल की बेटियों के पेट में चाकू मार हत्या कर खुद फांसी लगाई, पत्नी से फोन कर पूछा था- कहां हो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2024 10:58 IST2024-09-09T10:57:20+5:302024-09-09T10:58:45+5:30

Prayagraj murder: कोलांची ने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष प्रजापति (30), उसकी बेटी नैंसी (5) और खुशबू (3) के रूप में हुई है।

Prayagraj murder What innocent Father Manish Prajapati stabbed his 5 and 3 year old daughters stomach hanged himself called his wife and asked where are you | Prayagraj murder: मासूम की क्या गलती?, पापा मनीष ने 5 और 3 साल की बेटियों के पेट में चाकू मार हत्या कर खुद फांसी लगाई, पत्नी से फोन कर पूछा था- कहां हो...

सांकेतिक फोटो

HighlightsPrayagraj murder: पत्नी ने बताया कि वह बाजार में है। मनीष ने यह कदम उठाया।Prayagraj murder: मनीष पेंटिंग का काम करता था और दोपहर में उसने अपनी पत्नी को फोन कर पूछा कि वह कहां है।Prayagraj murder: पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला जो भीतर से बंद था।

Prayagraj murder:प्रयागराज नगर के धूमनगंज थाना अंतर्गत रम्मन का पुरवा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या कर खुद फांसी लगा ली। अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने बताया कि आज दोपहर में ‘112’ पर सूचना दी गई कि धूमनगंज में एक मकान में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है और पास में उसकी दो बेटियों के शव पड़े हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर फील्ड यूनिट के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला जो भीतर से बंद था।

कोलांची ने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष प्रजापति (30), उसकी बेटी नैंसी (5) और खुशबू (3) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बेटियों के पेट में चाकू मारा गया है। कोलांची ने बताया, “मनीष पेंटिंग का काम करता था और दोपहर में उसने अपनी पत्नी को फोन कर पूछा कि वह कहां है।

पत्नी ने बताया कि वह बाजार में है। इसके बाद मनीष ने यह कदम उठाया।” उन्होंने कहा कि हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता जांच के बाद चल सकेगा। कोलांची के मुताबिक, मनीष की पत्नी फिलहाल बातचीत करने की स्थिति में नहीं है तथा वहीं फारेंसिक टीम साक्ष्य आदि जुटा रही है। 

Web Title: Prayagraj murder What innocent Father Manish Prajapati stabbed his 5 and 3 year old daughters stomach hanged himself called his wife and asked where are you

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे