Prakasam: शराब पीने के लिए पैसा दो?, मना करने पर 35 साल के पुत्र ने 79 वर्षीय पिता के सिर पर पेड़ काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली धारदार मशीन से प्रहार कर मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2025 19:35 IST2025-02-09T19:35:10+5:302025-02-09T19:35:48+5:30

Prakasam Andhra Pradesh: पुलिस ने बताया कि पी. मारियादास (35) ने अपने पिता पी. येसु (79) के सिर पर पेड़ काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली धारदार मशीन से प्रहार किया।

Prakasam Andhra Pradesh Give money drink alcohol When 35-year-old son refused hit his 79-year-old father head sharp machine used to cut trees | Prakasam: शराब पीने के लिए पैसा दो?, मना करने पर 35 साल के पुत्र ने 79 वर्षीय पिता के सिर पर पेड़ काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली धारदार मशीन से प्रहार कर मारा

सांकेतिक फोटो

Highlights घटना शनिवार रात करीब दो बजे प्रकाशम जिले के इंदलचेरुवु गांव में घटी। मारियादास शनिवार सुबह से ही शराब पी रहा था। वह शराब पीने का आदी है।

Prakasam Andhra Pradesh:आंध्र प्रदेश में शराब के लिए रुपये नहीं देने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने सोए हुए पिता की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पी. मारियादास (35) ने अपने पिता पी. येसु (79) के सिर पर पेड़ काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली धारदार मशीन से प्रहार किया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात करीब दो बजे प्रकाशम जिले के इंदलचेरुवु गांव में घटी। पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मारियादास ने अपने पिता की आरी से वार कर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उन्होंने उसे शराब के लिए रुपये देने से मना कर दिया था।’’ पुलिस के अनुसार, मारियादास शनिवार सुबह से ही शराब पी रहा था। वह शराब पीने का आदी है।

उसने शनिवार की शाम येसु से और शराब खरीदने के लिए रुपये मांगे, लेकिन जब उसके पिता ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मारियादास द्वारा हंगामा करने के कारण कुछ ही दिन पहले उसकी पत्नी और बच्चे घर छोड़कर चले गए थे। लंबे समय से बेटा और पिता दोनों एक साथ रह रहे थे। पुलिस ने मारियादास को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Web Title: Prakasam Andhra Pradesh Give money drink alcohol When 35-year-old son refused hit his 79-year-old father head sharp machine used to cut trees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे