रात में पत्नी ने बंद कर दिया वाई-फाई, पोर्न के लती पति ने कर दी पिटाई
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 9, 2018 09:14 IST2018-03-09T09:14:43+5:302018-03-09T09:14:43+5:30
हैदराबाद में वाई-फाई बंद करने करने पर पत्नी की पिटाई का हैरतअंगेज मामला सामने आया है।

रात में पत्नी ने बंद कर दिया वाई-फाई, पोर्न के लती पति ने कर दी पिटाई
सूचना और तकनीकी क्रांति ने समाज में कई सकारात्मक बदलाव किए हैं। इससे जिंदगी भले ही आसान हुई हो लेकिन पति-पत्नी के बीच झगड़े की नई वजह भी मिल गई है। हैदराबाद में वाई-फाई बंद करने पर पत्नी की पिटाई का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। रात में वाई-फाई बंद करने से नाराज पति की पिटाई से पत्नी रेशमा सुल्ताना के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद के सोमाजीगुडा इलाके में पति-पत्नी और उनका परिवार रहता था। कथित रूप से पति को पोर्न देखने की लत थी। पत्नी रेशमा सुल्ताना ने पति को सोने के लिए बाध्य करने के लिए वाई-फाई बंद कर दिया। इससे पति का पारा चढ़ गया और उसने ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः- नोएडाः स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां
सुल्ताना की मां ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार रेशमा सुल्ताना ने बुधवार रात को कथित तौर पर वाई-फाई का कनेक्शन बंद कर दिया, जिसके बाद पति ने क्रोधित होकर उसकी पिटाई कर दी।
तीन बच्चों की मां सुल्ताना का यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी छाती, चेहरे और सिर पर चोटें आई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दंपति के बीच वैवाहिक विवाद हैं और मामला दर्ज करने व पति को गिरफ्तार करने के निर्णय से पहले दंपति की काउंसलिंग की जा रही है।