मध्य प्रदेश: खाकी हुई शर्मसार, शादी के नाम पर 15 साल की बच्ची से दारोगा ने किया रेप
By भारती द्विवेदी | Updated: August 2, 2018 09:09 IST2018-08-02T09:06:43+5:302018-08-02T09:09:00+5:30
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी लड़की के मां-बाप को दूसरे कमरे में बंद कर देता था फिर लड़की से बलात्कार करता था।

सिम्बॉलिक इमेज
नई दिल्ली, 2 अगस्त: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। रीवा के जिले के मउगंज थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा को 15 साल की लड़की से बलात्कार करने के मामले में न्यायित हिरासत में भेजा गया है। आरोपी थाना प्रभारी ने शादी के नाम पर झांसा देकर पीड़िता से कई महीनों से रेप कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी लड़की के मां-बाप को दूसरे कमरे में बंद कर देता था फिर लड़की से बलात्कार करता था।
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए वहां के एएसपी शिव कुमार सिंह ने बताया है कि 27 जुलाई को आरोपी ने शादी की बात कहकर लड़की को रीवा से 60 किलोमीटर दूर मऊगंज बुलाया था। लड़की की रहने का इंतजाम उसने एक लॉज में किया था। फिर लॉज में भी उसने लड़की से रेप किया। लड़की की शिकायत के बाद आरोपी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र मिश्रा को रात में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मऊगंज के अपर सत्र न्यायाधीश मनीष पाटीदार की अदालत में पेश किया गया। फिर उसे वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 45 वर्षीय आरोपी पहले से ही शादीशुदा है। जबकि पीड़िता 15 साल की है और क्लास नौवीं की छात्रा है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!