नोएडा में पीसीआर कर्मियों के साथ बदसलूकी व वर्दी फाड़े, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2020 14:04 IST2020-01-29T14:04:23+5:302020-01-29T14:04:23+5:30

देर रात कैब चालक अजीत ने पुलिस को फोन किया कि उसके साथ गेझा गांव के शराब के ठेके के पास कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुखबीर सिंह जब मौके पर पहुंचे तो दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी।

Police cracked misbehavior and uniforms with PCR personnel in Noida | नोएडा में पीसीआर कर्मियों के साथ बदसलूकी व वर्दी फाड़े, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

नोएडा में पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ने के मामले में केस दर्ज

Highlightsदेर रात कैब चालक अजीत ने पुलिस को फोन किया कि उसके साथ गेझा गांव के शराब के ठेके के पास कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि सुखबीर सिंह जब मौके पर पहुंचे तो दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी।

नोएडा में पीसीआर कर्मियों के साथ बदसलूकी व वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। यह घटना पीसीआर-52 पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों के साथ हुई । यह घटना गेझा इलाके में हुई। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया की पीसीआर -52 पर सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह सोमवार रात को तैनात थे।

देर रात कैब चालक अजीत ने पुलिस को फोन किया कि उसके साथ गेझा गांव के शराब के ठेके के पास कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुखबीर सिंह जब मौके पर पहुंचे तो दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी। इसी दौरान पुलिस ने अजीत की शिकायत पर कन्नौज निवासी दीपक को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में ले लिया। दीपक को पीसीआर में बिठा लिया।

तभी अजीत और उसके साथ कुछ युवक और महिलाएं दीपक को पीसीआर से जबरदस्ती नीचे उतार कर उससे मारपीट करने की जिद करने लगे। उन्होंने बताया कि सुखबीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की और वर्दी फाड़ दी। घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

English summary :
Police cracked misbehavior and uniforms with PCR personnel in Noida


Web Title: Police cracked misbehavior and uniforms with PCR personnel in Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे