लाइव न्यूज़ :

यौन उत्पीड़न के आरोप में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 छात्राओं की शिकायत पर किया मामला दर्ज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 18, 2022 09:46 IST

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में छात्रों का समूह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिला था। छात्रों ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसर मोहंती ने छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील संदेश और वीडियो मैसेज भेजे थे। 

Open in App
ठळक मुद्देभोपाल पुलिस में दो छात्राओं ने प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती उन्हें मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजा करते थेभारी विरोध के बाद तपन रंजन मोहंती ने 10 मार्च को प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया था

भोपाल: नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) से यौन उत्पीड़न के आरोप में इस्तीफा दे चुके प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर पुलिस ने दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न के संबंध में मामला दर्ज किया है।

छात्राओं ने गुरुवार शाम को प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराया कि प्रोफेसर उन्हें मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजा करते थे।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर ने कहा कि छात्राओं की शिकायत पर प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अतुलकर ने कहा कि छात्राओं की शिकायत पर पुलिस जांच हो रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि एनएलआईयू के छात्रों के समूह ने प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था और इस मामले में काफी मुखर होकर प्रोफेसर के इस्तीफे की मांग की थी, लेकिन प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती अपने उपर लगे सभी आरोपों को नकारते रहे। अंत में छात्रों के समूह ने प्रोफेसर का 10 मार्च को घेराव किया और उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया।

इस मामले में छात्रों का समूह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला था और प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती  के खिलाफ कड़े जांच की मांग की थी। छात्रों ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसर ने छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील संदेश और वीडियो मैसेज भेजे थे। 

छात्राओं की शिकायत दर्ज कराने से पहले सहायक पुलिस आयुक्त निधि सक्सेना ने प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर लगे आरोपों की जांच भी की थी।

वहीं इस मामले में प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने छात्रों के दबाव में इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने के बाद प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को पत्र लिखकर कहा कि वह अपना इस्तीफा वापस लेना चाहते हैं।

इसके साथ ही प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती ने इस संबंध में पुलिस में पांच छात्रों के खिलाफ परेशान करने और धमकी देने का मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि वो प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के शिकायत पर भी जांच कर रही है और जो जांच में जो भी निष्कर्ष सामने आयेंगे, उसके आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा। 

टॅग्स :यौन उत्पीड़नभोपालPoliceशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार