यौन उत्पीड़न के आरोप में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 छात्राओं की शिकायत पर किया मामला दर्ज
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 18, 2022 09:46 IST2022-03-18T09:40:36+5:302022-03-18T09:46:34+5:30
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में छात्रों का समूह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिला था। छात्रों ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसर मोहंती ने छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील संदेश और वीडियो मैसेज भेजे थे।

प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती
भोपाल: नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) से यौन उत्पीड़न के आरोप में इस्तीफा दे चुके प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर पुलिस ने दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न के संबंध में मामला दर्ज किया है।
छात्राओं ने गुरुवार शाम को प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराया कि प्रोफेसर उन्हें मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजा करते थे।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर ने कहा कि छात्राओं की शिकायत पर प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अतुलकर ने कहा कि छात्राओं की शिकायत पर पुलिस जांच हो रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि एनएलआईयू के छात्रों के समूह ने प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था और इस मामले में काफी मुखर होकर प्रोफेसर के इस्तीफे की मांग की थी, लेकिन प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती अपने उपर लगे सभी आरोपों को नकारते रहे। अंत में छात्रों के समूह ने प्रोफेसर का 10 मार्च को घेराव किया और उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया।
इस मामले में छात्रों का समूह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला था और प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ कड़े जांच की मांग की थी। छात्रों ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसर ने छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील संदेश और वीडियो मैसेज भेजे थे।
छात्राओं की शिकायत दर्ज कराने से पहले सहायक पुलिस आयुक्त निधि सक्सेना ने प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर लगे आरोपों की जांच भी की थी।
वहीं इस मामले में प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने छात्रों के दबाव में इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने के बाद प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को पत्र लिखकर कहा कि वह अपना इस्तीफा वापस लेना चाहते हैं।
इसके साथ ही प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती ने इस संबंध में पुलिस में पांच छात्रों के खिलाफ परेशान करने और धमकी देने का मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि वो प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के शिकायत पर भी जांच कर रही है और जो जांच में जो भी निष्कर्ष सामने आयेंगे, उसके आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।