उर्फी जावेद को एडल्ट फिल्म बनाते वक्त पुलिस ने पकड़ा? वीडियो वायरल होने के बाद घटना का हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: April 29, 2022 09:16 IST2022-04-29T09:12:51+5:302022-04-29T09:16:13+5:30

आपको बता दें कि उर्फी जावेद हमेशा अपने पेहनावे को लेकर ट्रोल होते रहती है। वे आय दिन फोटो शूट भी करवाते रहती है।

Police caught actress model Urfi Javed making adult film The incident came light after rohit gupta instagram video went viral bollywood news | उर्फी जावेद को एडल्ट फिल्म बनाते वक्त पुलिस ने पकड़ा? वीडियो वायरल होने के बाद घटना का हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला

उर्फी जावेद को एडल्ट फिल्म बनाते वक्त पुलिस ने पकड़ा? वीडियो वायरल होने के बाद घटना का हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला

Highlightsअपने बोल्ड ड्रेस और लुक के कारण फेमस उर्फी जावेद को पुलिस ने पकड़ा है। उन पर एडल्ट फिल्म की शूटिंग करने के आरोप लगा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उर्फी जावेद दिखाई दे रही है।

मुंबई: हमेशा से अपने बोल्ड ड्रेस और लुक के लिए जाने जानी वाली उर्फी जावेद को पुलिस ने कथित तौर पर एक एडल्ट फिल्म की शूटिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उर्फी ने खुद को बेगुनाह बताया और पुलिस को उसे छोड़ देने की भी बात कही है। आपको बता दें कि उर्फी आय दिन कोई न कोई नया फोटो शूट करती है और उसमें उनका पेहनावा काफी बोल्ड होता है जिसके कारण वह कई बार ट्रोल भी हो चुकी है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, रोहित गुप्ता नामक एक कॉन्टेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो डाला है जिसमें उर्फी जावेद को पुलिस एक एडल्ट फिल्म की शूटिंग करते हुए रंगे-हाथों पकड़ा है। वीडियो में देखा गया है कि उर्फी एक ऑफिस में है और बताया जा रहा है कि वह वहां फिल्म के एक निर्देशक से मिलने आईं हुई थीं। वीडियो में आगे देखा गया है कि एक निर्देशक उर्फी को किसी नए प्रोजेक्ट के बारे में बोल रहा है। वह यह कह रहा है कि यह एक सीक्रेट प्रोजेक्ट है और फिल्म में रणबीर कपूर विलेन के रोल में रहेंगे। रणबीर कपूर का नाम सुनकर उर्फी काफी एक्साइटेड हो जाती है, वीडियो में ऐसा देखा गया है। 

रोहित गुप्ता के इस वायरल वीडियो में यह भी देखा गया है कि उर्फी को कहा जा रहा है इस प्रोजेक्ट के लिए किसी विदेशी हीरो को लिया जाएगा जो लीड रोल में होगा और इसका संगीत बादशाह तैयार करेंगे। इसके बाद वीडियो में कॉन्टेंट क्रिएटर रोहित गुप्ता की एंट्री होती है और उसके साथ इस प्रोजेक्ट का लीड हीरो है। लीड हीरो को देखने के बाद उर्फी उसके विदेशी होने पर सवाल पूछती है तो उन्हें बताया जाता है कि यह विदेशी हीरो युगांडा से है। 

पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर चिल्लाने लगी अपनी मैनेजर पर उर्फी जावेद

इस बीच निर्देशक उर्फी को अभिनेता के साथ ऑडिशन देने के लिए अजीब से डायलॉग थमाता है और उससे ऑडिशन देने को कहता है। इस बीच वहां पर पुलिस पहुंच जाती है और मौके पर अवैध कार्य कर एडल्ट फिल्म की शूटिंग करने के आरोप में उर्फी समेत वहां मौजूद अन्य लोगों को पीटने लगती है। इसके बाद निर्देशक और अभिनेता ने सारा इल्जाम उर्फी पर लगा देते है। 

इस पर उर्फी गुस्सा हो जाती है और वे अपने मैनेजर को कॉल कर ऑडिशन शेड्यूल को लेकर उसे डांटने लगती है और उस पर खूब चिल्लाती है। इसके बाद उर्फी के मैनेजर ने एक बात कही जिसको सुन कर उर्फी के होश ही उड़ गए। तब उर्फी के मैनेजर ने बताया कि यह एक प्राएंक है और वहां कोई एडल्ट फिल्म की शूटिंग नहीं हो रही है। मैनेजर की बात सुनने के बाद उर्फी ने राहत की सांस ली थी। 

Web Title: Police caught actress model Urfi Javed making adult film The incident came light after rohit gupta instagram video went viral bollywood news

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे