महोबा, 7 मार्च; उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अस्थोन गांव में मंगलवार को एक नौ साल के बच्चे की हत्या कर शव एक पहाड़ की गुफा में फेंकने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक अन्य नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदराम प्रजापति ने बुधवार को बताया, "प्यारेलाल यादव के नौ साल के बेटे कप्तान सिंह का शव मंगलवार को सिद्ध बाबा पहाड़ की गुफा से बरामद किया गया। बच्चे के सिर को पत्थर से कुचला गया है। इस मामले गांव के ही एक अन्य नाबालिग लड़के संजू यादव को गिरफ्तार किया गया है।"उन्होंने बताया, "अब तक की जांच में घटना के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।"
यूपी: 9 साल के बच्चे के हत्या मामले में नाबालिग गिरफ्तार, गुफा में फेंका था शव
By IANS | Updated: March 7, 2018 17:17 IST