पीएम मोदी की भतीजी से छिनैती करने वाले आरोपी को लेकर हुआ ये खुलासा, पुलिस को इस बात का है शक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 17, 2019 09:37 IST2019-10-17T09:37:53+5:302019-10-17T09:37:53+5:30

12 अक्टूबर को सिविल लाइन्स स्थित गुजराती समाज भवन के सामने ऑटो से उतर रहीं पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन को झपटमारों ने निशाना बनाया था।

pm modi niece snatching accused found minor but delhi police may have doubt | पीएम मोदी की भतीजी से छिनैती करने वाले आरोपी को लेकर हुआ ये खुलासा, पुलिस को इस बात का है शक

पीएम मोदी की भतीजी से छिनैती करने वाले आरोपी को लेकर हुआ ये खुलासा, पुलिस को इस बात का है शक

Highlightsपुलिस को पूछताछ में आरोपी नोनू ने बताया कि उसने सबसे पहले खबर टीवी पर देखी। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर स्कूटी पर पीछे बैठकर दमयंती से बैग छीनने वाले को गिरफ्तार कर लिया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी पर दिल्ली हुई छिनैती के मामले एक खुलासा हुआ है। पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन से झपटमारी करने वाला शख्स नाबालिग था। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के दौरान आरोपी को  मानकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। लेकिन दिल्ली पुलिस को इस बात का शक है कि आरोपी नाबालिग नहीं है। पुलिस को लगता है कि आरोपी ने अपनी उम्र प्रमाण-पत्र में गलत जानकारी दी है। लिहाजा, वह आरोपी की उम्र संबंधी जांच कराएगी। इस मामले में दूसरे आरोपी को बादल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। 

12 अक्टूब को दिल्ली के पॉश इलाके में हुई घटना 

पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन के साथ ये हादसा दिल्ली के पॉश इलाके सिविल लाइन्स में हुआ। पीएम मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी 12 अक्टूबर की सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटीं थी।

टीवी रिपोर्ट के मुताबिक अमृतसर से दिल्ली लौटीं पीएम मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी के लिए कमरा सिविल लाइन्स के गुजराती समाज भवन में बुक था। इसलिए वो पुरानी दिल्ली से गुजराती समाज भवन पहुंचीं। जैसे ही गुजराती समाज भवन के गेट पर पहुंचकर कैब वाले को पैसे दे रही थीं तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। 

दमयंती बेन ने बताया है कि पर्स में तकरीबन 56 हजार कैश थे। इसके अलावा दो मोबाइल फोन थे। उन्होंने बताया कि उन्हें शाम को अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़नी है, लेकिन उसकी टिकट भी उसी बैग में था। दिल्ली पुलिल ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है। 

टीवी रिपोर्ट से आरोपियों को पता चला कि उन्होंने पीएम मोदी की भतीजी से झपटमारी की है

पुलिस को पूछताछ में आरोपी नोनू ने बताया कि उसने सबसे पहले खबर टीवी पर देखी। जिसके बाद उसने अपने साथी आकशा बादल को फोन किया और बोला ,''भाई बुरे फंस गए, आज तूने मरवा दिया"। उसके बाद बादल ने भी टीवी देखा। दोनों ने खबर देखकर भागने का प्लान बना लिया। नोनू सीधा सोनीपत अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 

Web Title: pm modi niece snatching accused found minor but delhi police may have doubt

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे