नोएडा में मेट्रो ट्रैक पर कूदकर शख्स ने की आत्महत्या, ब्लू लाइन की सेवा रह सकती हैं बाधित

By भाषा | Updated: November 23, 2019 15:44 IST2019-11-23T15:44:30+5:302019-11-23T15:44:30+5:30

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने साढ़े नौ बजे कहा कि इस घटना के कारण नोएडा और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवा कु‍छ समय के लिए बाधित रही।

Person commits suicide by jumping on metro track in Noida blue line | नोएडा में मेट्रो ट्रैक पर कूदकर शख्स ने की आत्महत्या, ब्लू लाइन की सेवा रह सकती हैं बाधित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसेक्टर 20 पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली निवासी आर पाल(25) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे की है।

दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन की पटरी पर एक तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे हुई, जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका को जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन कुछ समय के लिए बाधित रही।

सेक्टर 20 पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली निवासी आर पाल(25) के रूप में हुई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने साढ़े नौ बजे कहा कि इस घटना के कारण नोएडा और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवा कु‍छ समय के लिए बाधित रही। सुबह 10 बजे डीएमआरसी ने ट्वीट कर सेवाएं फिर से बहाल होने की जानकारी दी। 

लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर कुछ दिनों पहले 75 साल के एक बुजुर्ग ने की थी आत्महत्या

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर 14 नवंबर को एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई। मृतक की पहचान अमरीक सिंह के रूप में हुई है। उनकी उम्र 75 साल बताई जा रही है। वे डिप्रेशन का शिकार थे। 

Web Title: Person commits suicide by jumping on metro track in Noida blue line

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे