नाबालिग गर्लफ्रेंड को झांसा देकर दो युवकों ने होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा

By एस पी सिन्हा | Updated: July 8, 2021 14:40 IST2021-07-08T14:39:12+5:302021-07-08T14:40:15+5:30

घटना के बाद किसी तरह पीड़िता ने उनके चंगुल से छूटकर पुलिस को कॉल कर दिया. इसके बाद पाटलीपुत्र थाने की पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

patna minor girlfrined Two youths raped calling him hotel saved life police released bihar police | नाबालिग गर्लफ्रेंड को झांसा देकर दो युवकों ने होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा

घटना पाटलिपुत्र थाना के इंद्रपुरी रोड नंबर जीरो स्थित होटल ग्रीनलैंड में हुई.

Highlightsगिरफ्तार युवक दानापुर निवासी रमजान और फुलवारीशरीफ के परवेज बताए गए हैं. पीड़िता पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने धोखे से किशोरी को होटल के कमरे में बुलाया.

पटनाः बिहार में इन दिनों सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. बेखौफ अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उनके मन से पुलिस का भी खौफ नही देखा जा रहा है.

 

राजधानी पटना में नाबालिग गर्लफ्रेंड को झांसा देकर होटल में बुलाकर दो युवकों ले द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद किसी तरह पीड़िता ने उनके चंगुल से छूटकर पुलिस को कॉल कर दिया. इसके बाद पाटलीपुत्र थाने की पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक दानापुर निवासी रमजान और फुलवारीशरीफ के परवेज बताए गए हैं. जबकि पीड़िता पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने धोखे से किशोरी को होटल के कमरे में बुलाया और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह घटना पाटलिपुत्र थाना के इंद्रपुरी रोड नंबर जीरो स्थित होटल ग्रीनलैंड में हुई.

रमजान और परवेज ने लड़की को फोन किया. उसने कहा कि बैठकर बातें करनी है. इसके लिए ओयो के जरिए ऑनलाइन एक कमरा बुक कराए हैं. देर शाम उनके कहे अनुसार लड़की पहुंच गई. इसके बाद उनलोगों ने गलत हरकत शुरू कर दी. विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी. इसके बाद उसके साथ मनमानी की. इसके बाद लड़की ने पुलिस को सूचना दी.

पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को फोन करके दी. इसके बाद पुलिस होटल पहुंची और दो युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़िता को थाने लेकर आ गई. आरोपियों की पहचान रमजान दानापुर का जबकि परवेज फुलवारीशरीफ का रहने वाला है. वहीं पीड़िता पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में रहती है. पीड़िता की उम्र लगभग 17 साल है. जबकि दोनों आरोपी 20 से 22 साल के हैं.

दोनों से लड़की की पहचान इंटरनेट मीडिया पर हुई. फिर बातें होने लगी. मोबाइल पर दोनों युवक उससे बातें करते थे. लेकिन इनकी मुलाकात पहले नहीं हुई थी. हालांकि कई बार दोनों ने उसे पार्क, रेस्‍टॉरेंट आदि में बुलाया. वह इंकार कर देती थी.

लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर सकी जिसका खामियाजा भुगतना पडा. विधि व्यवस्था एएसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराने के साथ ही उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा. दोनों आरोपियों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है.

Web Title: patna minor girlfrined Two youths raped calling him hotel saved life police released bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे