Patna Crime News: 61 साल की महिला से 34 वर्षीय युवक से अवैध संबंध?, 75 साल के पति एनके श्रीवास्तव ने आपत्तिजनक हालत में देखा, प्रेमी ने पहले पति को मारा फिर पत्नी को!

By एस पी सिन्हा | Updated: October 18, 2024 21:03 IST2024-10-18T18:31:32+5:302024-10-18T21:03:53+5:30

Patna Crime News: राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद पटना सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी 2 दिनेश पाण्डे, फोरेंसिक, सीसीटीवी टीम और पाटलिपुत्र थाना को शामिल कर मामले की पड़ताल शुरू की गई।

Patna Crime News 61 year old woman illicit relationship 34 year old man 75 year old husband NK Srivastava seen objectionable lover first hit husband then wife | Patna Crime News: 61 साल की महिला से 34 वर्षीय युवक से अवैध संबंध?, 75 साल के पति एनके श्रीवास्तव ने आपत्तिजनक हालत में देखा, प्रेमी ने पहले पति को मारा फिर पत्नी को!

photo-lokmat

HighlightsPatna Crime News: पहला ब्रेक थ्रू सीसीटीवी एक्सपर्ट की ओर से मिला जिसमें एक व्यक्ति सुजाता निवास से निकलकर जाते दिखा। Patna Crime News: महिला की हत्या करने के साथ ही दुकानदार ने सोने का ब्रेसलेट और चेन समेत कई चीजें लूट ली। Patna Crime News: पुलिस में तीन दिनों के अंदर एक किराना दुकानदार अमित और टिंकू को गिरफ्तार किया।

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के नेहरू नगर दोहरे हत्याकांड का खुलासा है। पटना पुलिस ने लगभग 72 घंटे में कर दिया। पटना के डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्राने बताया कि दंपती में महिला सुजाता देवी (61) का अवैध संबंध पटना के ही राजीव नगर में रहने वाले एक युवा दुकानदार अमित (34) से था। पति एनके श्रीवास्तव (75) ने दुकानदार और महिला को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। मामले का खुलासा होने के डर से दोनों ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। इसके बाद दुकानदार को लगा कि वह इस मामले में फंस सकता है,तब उसने महिला की हत्या कर दी।

महिला की हत्या करने के साथ ही दुकानदार ने सोने का ब्रेसलेट और चेन समेत कई चीजें लूट ली। आभूषण दुकानदारको बेच चुका था। राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद पटना सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी 2 दिनेश पाण्डे, फोरेंसिक, सीसीटीवी टीम और पाटलिपुत्र थाना को शामिल कर मामले की पड़ताल शुरू की गई।

इस ब्लैंडवेक में पहला ब्रेक थ्रू सीसीटीवी एक्सपर्ट की ओर से मिला जिसमें एक व्यक्ति सुजाता निवास से निकलकर जाते दिखा। जिस दिशा में एसआईटीटीम ने अनुसंधान को जारी रखते हुए सीसीटीवी में दिखे युवक की कपड़े से उसकी पहचान शुरूकर दी। जिसमें पुलिस में तीन दिनों के अंदर एक किराना दुकानदार अमित और टिंकू को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि युवक की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम में आगे की कार्रवाई की। जिसके बाद टीम ने राजीव नगर थाना क्षेत्र सेअमित उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया। उसने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है। राजीव मिश्राने बताया कि ‘आरोपी अमित उर्फ टिंकू हिलसा मूल रूप से नालंदा का रहने वाला है।

घटना वाले दिन महिला ने सुबह टिंकू को कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया। सुबह 10:30 बजे के करीब टिंकू महिला से मिलने उसके घर पर पहुंचा। जब दोनों एकांतमें मिल रहे थे तभी पति ने दोनों को देख लिया। महिला और उसके प्रेमी दोनों डर गए औरमिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया। प्रेमी को राज खुलने का डर गया था, इसलिए उसने सुजाता देवी की भी हत्या कर दी।

फिर वह लूटपाट करके वहां से भाग निकला। उन्होंने बताया ‘हत्या के बाद महिला चाकू धोने के लिए किचन में गई। इसी दौरान पीछे से उसका प्रेमी आया और उसकी हत्या कर दी। महिला फर्श पर गिरी तो प्रेमी ने उसके सिर पर मूसल से वार कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रेमी महिला सुजाता की हत्याके बाद अमित को जो कुछ भी सामने नजर आया, उसने अपने पास रख लिया।

महिला के हाथ से दो कंगन, अंगूठी, से चांदी की कटोरियां और मोबाइल लेकर वो वहां से भाग निकला। फिर आरोपी ज्वेलर के पास पहुंचा और सामान बेचकर 1 लाख रुपये ले लिए। पुलिस ने चोरी का सामान जब्त कर लिया है। एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

महिला अपने प्रेमी को पैसों भी देती थी। उसके बच्चों को इसकी भनक लग गई थी।। बता दें कि मंगलवार की रात 8 बजे सुजाता निवास भवन के कमरे में बुर्जुग दंपति के शव मिलने की सूचना पाटलिपुत्र थाना को मिली थी।

Web Title: Patna Crime News 61 year old woman illicit relationship 34 year old man 75 year old husband NK Srivastava seen objectionable lover first hit husband then wife

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे