लाइव न्यूज़ :

पटना में अपराधी बेखौफ, 10 से 15 बदमाशों ने घर में घुसकर 23 वर्षीय युवती का किया अपहरण, 6 राउंड गोलीबारी कर फरार...

By एस पी सिन्हा | Updated: December 23, 2020 17:07 IST

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के नौहसा बगीचा मोहल्ले में बदमाशों ने हद कर दी. हथियार के बल पर युवती का अपहरण कर लिया. परिजनों ने पीछा किया तो फायरिंग करते हुए भाग गए.

Open in App
ठळक मुद्देयुवती के पिता पीडब्ल्यूडी के फोर्थ ग्रेड के रिटायर कर्मी हैं.थानेदार ने बताया कि अपहरण का आरोपित मो. फिरोज शादीशुदा है.सभी बदमाश नकाबपोश थे, कुछ बाइक से भी थे.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के नौहसा बगीचा मोहल्ले में मंगलवार रात बदमाशों ने घर में घुस कर हथियार के बल पर 23 वर्षीय युवती को अगवा कर लिया.

परिजनों ने पड़ोस में रहने बाले 35 वर्षीय मो. अफरोज आलम व अन्य पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. इस घटना के दौरान घरवालों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ा तो फायरिंग करते हुए फरार हो गये. हथियारबंद बदमाशों द्वारा घर में घुसकर दुस्साहस का परिचय देते हुए युवती का अपहरण कर लिये जाने की वारदात से इलाके में तनाव है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अफरोज पीएचईडी के निजी नल-जल का ठेकेदार बताया जाता है. वह एक बच्चे का पिता भी है. फुलवारीशरीफ पुलिस छापेमारी कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. युवती के परिजनों ने बताया कि रात करीब आठ बजे हमलोग घर में बैठे थे. अचानक 10 से 15 बदमाशों के साथ अफरोज हथियार के साथ घुस गया.

बेटी को खींचते हुए गेट के पास ले जाकर हाथ-पैर बांध दिया

सभी पर पिस्टल तान दी. मेरी बेटी को खींचते हुए गेट के पास ले जाकर हाथ-पैर बांध दिया और सफेद रंग के चार पहिया वाहन से उसे लेकर फरार हो गया. सभी बदमाश नकाबपोश थे. कुछ बाइक से भी थे. जाते-जाते दो राउंड फायरिंग भी की.

भागते समय अमित नाम के युवक का आधार कार्ड गिर गया. वह एक थैले में रस्सी और सेलोटेप लेकर आया था, वह भी छूट गया है. एक बदमाश का जूता भी छूटा हुआ है. आधार कार्ड में मधेपुरा का पता लिखा है. युवती के मां ने बताया कि अफरोज के 14 वर्षीय पुत्र को पिछले एक वर्ष से होम ट्यूशन पढ़ाने घर जाती थी, जिसके कारण दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गई थी.

घटना के समय मां, पिता, बहन, भाभी और भाई थे

मेरी बेटी की शादी के लिए रिश्ता भी लगा हुआ है. घटना के समय मां, पिता, बहन, भाभी और भाई थे. बदमाशों ने भाई को पिस्टल के बट से सिर पर भी प्रहार किया. जिससे सिर में चोट आई है. युवती के पिता रिटायर कर्मी हैं, जबकि एक भाई बैंक में पीओ है.

पुलिस ठेकेदार के घर में रहने वाले बतौर किरायेदार मो. तनवीर आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवती के पिता पीडब्ल्यूडी के फोर्थ ग्रेड के रिटायर कर्मी हैं. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में भय व तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व भी युवती की भाई व आरोपित अफरोज में कहासुनी किसी बात पर हुई थी.

आरोपित अफरोज पूरे परिवार के साथ फरार है

आरोपित अफरोज पूरे परिवार के साथ फरार है. थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि दोनों पूर्व से परिचित है. अपहरण का मामला प्रतीत नहीं होता है. युवती की बरामदी कि लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि युवती के घर के बगल में ही आरोपित फिरोज का घर बन रहा है जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है.

छानबीन में पता चला है कि युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी. चर्चा यह भी है कि युवती के भाई मो. राजा और फिरोज में दोस्ती थी लेकिन कुछ दिनों से मनमुटाव हो गया था. पुलिस प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं पर जांच कर रही है. देर रात तक युवती के घर पुलिस घर वालों को समझाने बुझाने में और आश्वासन देने में लगी थी.

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार