पटनाः ब्लड टेस्ट वाले लैब में काम करने वाला शख्स की हैवानियत, महिलाओं का बनाता था अश्लील वीडियो, यौन शोषण, ब्लैकमेल

By एस पी सिन्हा | Updated: October 30, 2021 17:13 IST2021-10-30T17:12:26+5:302021-10-30T17:13:18+5:30

बिहार में पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के लहेरिया टोला का मामला है. आरोप है कि मोहम्मद जैनूल लैब में चुपके से महिलाओं का अश्लील वीडियो रिकार्ड करता था.

Patna blood test lab cruelty man working used make videos women sexual abuse blackmail bihar police | पटनाः ब्लड टेस्ट वाले लैब में काम करने वाला शख्स की हैवानियत, महिलाओं का बनाता था अश्लील वीडियो, यौन शोषण, ब्लैकमेल

ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया. वह मोबाइल पर अश्‍लील मैसेज भेजता था.

Highlights​​​​​​​ मोहम्मद जैनूल एक ब्लड टेस्ट वाले लैब में काम करता है.पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.युवक पांच वर्षों तक पीड़िता के साथ यौन शोषण भी करता रहा.

पटनाः बिहार में पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के लहेरिया टोला से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. यहां के रहने वाले मनचला मोहम्मद जैनूल ने 40 वर्षीया महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने मनचले युवक को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद जैनूल एक ब्लड टेस्ट वाले लैब में काम करता है. आरोप है कि मोहम्मद जैनूल लैब में चुपके से महिलाओं का अश्लील वीडियो रिकार्ड करता था.

यहां इलाज के लिए जांच केंद्र पहुंची महिला का धोखे से अश्‍लील वीडियो बनाने के बाद यौन शोषण करने और फिर उसे वायरल करने के मामले में जांच केंद्र के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने का खौफ दिखा युवक पांच वर्षों तक पीड़िता के साथ यौन शोषण भी करता रहा. बताया जा रहा है कि जांच कराने के लिए महिला उस जांच केंद्र पहुंची थी, इसी दौरान लैब टे‍क्निशियन जैनुल ने धोखे से उसका अश्‍लील वीडियो बना लिया. इसके बाद जब वह घर पहुंची तो उसने काल कर इसकी जानकारी दी. यह सुनकर उसके होश उड गए.

इसके बाद उसने ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया. वह मोबाइल पर अश्‍लील मैसेज भेजता था. उसे बार-बार अपने जांच केंद्र बुलाता था. मनमानी नहीं करने देने पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता. लोकलाज के भय से महिला उसकी मनमानी सहती रही.

किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन अंदर ही अंदर घुटती रही, वह बार-बार जैनुल से वह वी‍डियो मिटाने को कहती. ले‍किन जैनुल पर शैतान सवार था. जब मामला काफी बढ गया तो उसने प्राथमिकी दर्ज कराने की हिम्मत जुटाई.

Web Title: Patna blood test lab cruelty man working used make videos women sexual abuse blackmail bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे