Patna Bikram police station: खेत में काम कर रही महिला को जबरन उठाकर बगीचा में ले जाकर 4 ने किया सामूहिक रेप?, एक आरोपी को जानती है पीड़िता

By एस पी सिन्हा | Updated: December 19, 2024 16:00 IST2024-12-19T15:59:08+5:302024-12-19T16:00:00+5:30

Patna Bikram police station: घटना से थोड़ी देर पहले कुछ मजदूर भी वहां धान का बोझा गिराने के लिए खलिहान की ओर गए थे।

Patna Bikram police station 4 people forcibly took woman working fields garden gang-raped victim knows one accused | Patna Bikram police station: खेत में काम कर रही महिला को जबरन उठाकर बगीचा में ले जाकर 4 ने किया सामूहिक रेप?, एक आरोपी को जानती है पीड़िता

सांकेतिक फोटो

Highlightsदोषियों को जल्द पकड़ने और सख्त सजा देने की मांग की है।शोर भी मचाया, लेकिन किसी तक मेरी आवाज नहीं पहुंची।महिला सुरक्षा को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं।

Patna Bikram police station:बिहार की राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खेत में काम कर रही महिला को चार युवकों ने जबरन उठाकर बगीचे में ले गया, इसके बाद सभी चार युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़िता ने बिक्रम थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे नवोदय विद्यालय के पीछे खेत में काम रही थी। इस दौरान 4 युवक वहां पहुंचे और मुझे खींचकर बगीचा में ले गए।

काफी शोर भी मचाया, लेकिन किसी तक मेरी आवाज नहीं पहुंची। चारों ने मिलकर मेरे साथ बारी-बारी से दुराचार किया। महिला ने बताया कि एक आरोपी को मैं पहचानती हूं। वो बिक्रम का ही रहने वाला है। तीन अन्य आरोपियों का चेहरा देखकर पहचान सकती हूं। घटना से थोड़ी देर पहले कुछ मजदूर भी वहां धान का बोझा गिराने के लिए खलिहान की ओर गए थे।

वहां सुनने वाला कोई नहीं था। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी को दबोच लिया जाएगा।

वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग गुस्से में हैं। ग्रामीणों ने दोषियों को जल्द पकड़ने और सख्त सजा देने की मांग की है। महिला सुरक्षा को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके। साथ ही पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Web Title: Patna Bikram police station 4 people forcibly took woman working fields garden gang-raped victim knows one accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे