Patna airport: दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले सुधांशु शेखर अरेस्ट, एसपी विनय तिवारी ने कहा-आरोपी मानसिक रोगी और शराब का आदी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 12, 2023 17:47 IST2023-04-12T17:47:07+5:302023-04-12T17:47:45+5:30

Patna airport: पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फोन करके परिसर में बम रखे होने का दावा करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Patna airport youth Sudhanshu Shekhar alias Mukund threatened Darbhanga and Patna airport arrested Punjabi Colony under Nagar PS area mental patient  | Patna airport: दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले सुधांशु शेखर अरेस्ट, एसपी विनय तिवारी ने कहा-आरोपी मानसिक रोगी और शराब का आदी

प्रथम दृष्टया में यही लग रहा कि ये हॉक्स कॉल था।

Highlightsपुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। आरोपी मानसिक रोगी और शराब का आदी लग रहा है। प्रथम दृष्टया में यही लग रहा कि ये हॉक्स कॉल था।

पटनाः दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले सुधांशु शेखर उर्फ ​​मुकुंद को अरेस्ट कर लिया गया है। समस्तीपुर के एसपी  विनय तिवारी ने कहा कि मुकुंद को नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। प्राथमिक जांच में आरोपी मानसिक रोगी और शराब का आदी लग रहा है। गिरफ्तार किए जाने के बाद भी वह नशे में था।

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि समस्तीपुर पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति शराब के नशे में था और उसी दौरान उसने कॉल किया था। बाकि विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिस फोन से कॉल किया गया था वो रिकवर कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया में यही लग रहा कि ये हॉक्स कॉल था।

बुधवार की सुबह ऐसा फोनकॉल आने के बाद सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। हालांकि, गहन जांच के बाद यह सूचना फर्जी निकली। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि एक लैंडलाइन नंबर पर सुबह आए फोनकॉल में हवाई अड्डा परिसर में बम होने की सूचना दी गई थी।

जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सूचना के आधार पर हवाई अड्डा बम धमकी आकलन समिति ने इसका विश्लेषण किया और इसे विशिष्ट नहीं पाया। उन्होंने बताया कि पूरे टर्मिनल भवन, पार्किंग क्षेत्र और कार्यालय भवन की सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी जांच की, लेकिन कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने उक्त फोनकॉल की जांच के सिलसिले में एक व्यक्ति को समस्तीपुर से हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फोनकॉल करने वाला व्यक्ति घटना के वक्त नशे की हालत में था। मिश्रा ने पहले बताया था, ‘‘हां, फोनकॉल आया था कि हवाई अड्डा परिसर में बम रखा गया है, लेकिन यह अफवाह निकली।

अब तक कुछ नहीं मिला है। एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) बिल्डिंग (भवन) की अच्छी तरह से तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यात्रियों को कोई असुविधा पहुंचाए बिना तलाशी अभियान चलाया गया। मामले की और जांच की जा रही है।’’ हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, शहर के हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर यात्रियों की दो से तीन बार तलाशी ली जा रही है। 

Web Title: Patna airport youth Sudhanshu Shekhar alias Mukund threatened Darbhanga and Patna airport arrested Punjabi Colony under Nagar PS area mental patient 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे