Pathanamthitta Crime News: बेटे की नशे से परेशान थे 69-63 वर्षीय पिता-माता, कार के अंदर आग लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा-पुत्र का इलाज हो और संपत्ति बहू और पोती को दो...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2024 17:41 IST2024-07-27T17:40:27+5:302024-07-27T17:41:13+5:30
Pathanamthitta Crime News: पुलिस ने कहा कि आवास से बरामद सुसाइड नोट के अनुसार दंपति ने कदम इसलिए उठाया क्योंकि 39 वर्षीय बेटे की नशे की लत से परेशान थे।

सांकेतिक फोटो
Pathanamthitta Crime News: पथनमथिट्टा में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे की नशे की लत से परेशान होकर शुक्रवार को अपनी कार के अंदर कथित तौर पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार तिरुवल्ला निवासी राजू थॉमस जॉर्ज (69) और लेगी थॉमस (63) के शव उनकी कार के अंदर जली अवस्था में पाए गए। पुलिस ने कहा कि उनके आवास से बरामद एक सुसाइड नोट के अनुसार ऐसा लगता है कि दंपति ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वे अपने 39 वर्षीय बेटे की नशे की लत से परेशान थे।
उनका बेटा वर्तमान में इडुक्की जिले के थोडुपुझा में एक निजी पुनर्वास केंद्र में भर्ती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह सुसाइड नोट पुलिस के लिए था। उन्होंने अपने बेटे को इलाज के लिए सरकारी संस्थान में भर्ती कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी संपत्ति उनकी बहू और पोती को सौंप दी जाए।’