पानीपतः खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में 35 वर्षीय महिला से 3 ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सोनीपत ले जाकर पटरियों पर फेंका, ट्रेन गुजरने से पैर कटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2025 20:42 IST2025-07-07T20:39:52+5:302025-07-07T20:42:33+5:30

Panipat: महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक नजदीकी रेलवे स्टेशन पर बैठी थी तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने दावा किया कि उसे उसके पति ने भेजा है।

Panipat 3 people gang-raped 35-year-old woman empty bogie stationary train took Sonipat threw tracks her leg got cut off train passed by | पानीपतः खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में 35 वर्षीय महिला से 3 ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सोनीपत ले जाकर पटरियों पर फेंका, ट्रेन गुजरने से पैर कटा

सांकेतिक फोटो

Highlightsव्यक्ति एक खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में ले गया जहां उसने उससे दुष्कर्म किया।घटना से सदमे में दिखी महिला ने यह भी बताया कि बाद में उसे सोनीपत ले जाया गया।आगे की कार्रवाई के लिए पानीपत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पास भेज दिया है।

Panipat:हरियाणा के पानीपत में एक खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में 35 वर्षीय महिला से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसे रेल की पटरियों पर फेंक दिया गया, जहां एक ट्रेन गुजरने से उसका पैर कट गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्हें 26 जून को महिला की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी।

उसके पति ने उन्हें बताया कि वह झगड़ा होने के बाद 24 जून से लापता है। उसने बताया कि पहले भी वह घर छोड़कर गयी थी लेकिन वह खुद ही घर लौट आती थी। इस बीच, महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक नजदीकी रेलवे स्टेशन पर बैठी थी तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने दावा किया कि उसे उसके पति ने भेजा है।

किला पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी श्रीनिवास ने बताया, ‘‘महिला ने बताया कि वह व्यक्ति उसे अपने साथ एक खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में ले गया जहां उसने उससे दुष्कर्म किया। बाद में दो और व्यक्ति भी आ गए और उन्होंने भी दुष्कर्म किया।’’ इस घटना से सदमे में दिखी महिला ने यह भी बताया कि बाद में उसे सोनीपत ले जाया गया,

जहां आरोपियों ने उसे ट्रेन की पटरियों पर फेंक दिया और एक ट्रेन के गुजरने के कारण उसने अपना एक पैर गंवा दिया। बाद में उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज किया जा रहा है। श्रीनिवास ने फोन पर बताया, ‘हमने सामूहिक दुष्कर्म के लिए जीरो एफआईआर दर्ज की और इसे आगे की कार्रवाई के लिए पानीपत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पास भेज दिया है।’’

यहां राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश ने कहा कि उन्हें रविवार शाम को जीरो एफआईआर मिली और मामले की जांच की जा रही है। जीरो एफआईआर का यह मतलब होता है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है, चाहे अपराध कहीं भी हुआ हो।

Web Title: Panipat 3 people gang-raped 35-year-old woman empty bogie stationary train took Sonipat threw tracks her leg got cut off train passed by

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे