Palghar Police: गोद ली गई 19 वर्षीय बेटी से सितंबर 2021 में रेप, आरोपी पिता 2024 में हरिद्वार से अरेस्ट, पहचान छिपाकर उत्तराखंड के नवोदय नगर में रह रहा था...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2024 11:56 IST2024-08-17T11:55:32+5:302024-08-17T11:56:28+5:30

Palghar Police: अनिल पर गोद ली गई अपनी 19 वर्षीय बेटी से सितंबर 2021 में जिले के नालासोपारा में अपने घर पर दुष्कर्म करने का आरोप है।

Palghar Police 19-year-old adopted daughter rape in September 2021 accused father arrest from Haridwar in 2024 living in Navodaya Nagar Uttarakhand hiding identity | Palghar Police: गोद ली गई 19 वर्षीय बेटी से सितंबर 2021 में रेप, आरोपी पिता 2024 में हरिद्वार से अरेस्ट, पहचान छिपाकर उत्तराखंड के नवोदय नगर में रह रहा था...

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी ने बलात्कार के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था।आरोपी अपनी असल पहचान छिपाकर उत्तराखंड के हरिद्वार के नवोदय नगर में रह रहा है।

Palghar Police: महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने गोद ली हुई बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल बिडलान के रूप में हुई है जो 2021 से फरार था। उन्होंने बताया कि अनिल पर गोद ली गई अपनी 19 वर्षीय बेटी से सितंबर 2021 में जिले के नालासोपारा में अपने घर पर दुष्कर्म करने का आरोप है।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने बलात्कार के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल में मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय की अपराध इकाई के अधिकारियों को सूचना मिली कि आरोपी अपनी असल पहचान छिपाकर उत्तराखंड के हरिद्वार के नवोदय नगर में रह रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर अधिकारियों की एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच जारी है। 

Web Title: Palghar Police 19-year-old adopted daughter rape in September 2021 accused father arrest from Haridwar in 2024 living in Navodaya Nagar Uttarakhand hiding identity

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे