Palakkad: मां की चीखें सुनीं बेटी?, पापा ने चाकू से गोदकर मम्मी को मार डाला, कमरे में खून देखकर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2025 12:04 IST2025-02-10T12:03:43+5:302025-02-10T12:04:55+5:30

Palakkad: दंपति के बीच रविवार तड़के भी बहस हुई और राजन ने गुस्से में चंद्रिका पर चाकू से हमला कर दिया।

Palakkad Daughter heard mother's screams father killed mother stabbing her with knife seeing blood room kerala police | Palakkad: मां की चीखें सुनीं बेटी?, पापा ने चाकू से गोदकर मम्मी को मार डाला, कमरे में खून देखकर...

सांकेतिक फोटो

Highlightsराजन ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को भी कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर लिया। घटना के समय दम्पति की बेटी भी घर में मौजूद थी। कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।

Palakkad:केरल के पलक्कड़ जिले में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ हुई कहासुनी के बाद उसकी कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना पलक्कड़ जिले के उप्पुमपडम इलाके में हुई। मृतका की पहचान यहां के थोलानूर के पास स्थित थोट्टाकारा निवासी चंद्रिका (52) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, चंद्रिका और उसके पति राजन (59) के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद था। पुलिस ने बताया कि संदेह है कि दंपति के बीच रविवार तड़के भी बहस हुई और राजन ने गुस्से में चंद्रिका पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि राजन ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को भी कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के समय दम्पति की बेटी भी घर में मौजूद थी। जब उसने अपनी मां की चीखें सुनीं, तो उसने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।’’

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद राजन हाथ में चाकू लेकर बाहर आया और चंद्रिका कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि चंद्रिका को हालांकि तत्काल पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि राजन को गंभीर चोटें आई हैं और उसका पड़ोसी त्रिशूर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

Web Title: Palakkad Daughter heard mother's screams father killed mother stabbing her with knife seeing blood room kerala police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे