ठाणे: 4 साल की मासूम का झाड़ियों में मिला शव, रेप के बाद हत्या का शक
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 11, 2018 08:16 IST2018-04-11T08:16:57+5:302018-04-11T08:16:57+5:30
भिवंडी से गायब होने के बाद अब झाड़ियों में बच्ची मृत पाई गई है। वहीं, पुलिस ने इस हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ठाणे: 4 साल की मासूम का झाड़ियों में मिला शव, रेप के बाद हत्या का शक
ठाणे, 11 अप्रैल: देश के अलग अलग हिस्सों से आए दिन आए दिन रेप और किडनैप जैसी घटाओं की सूचनाएं आती रहती हैं। ऐसे में ठाणे में एक चार साल की बच्ची का शव मिला है। ये बच्ची कुछ दिनों से लापता बताई जा रही है।
खबर के मुताबिक बच्ची कुछ दिनों से गायब थी जिसकी जांच पुलिस कर रही थी। भिवंडी से गायब होने के बाद अब झाड़ियों में बच्ची मृत पाई गई है। वहीं, पुलिस ने इस हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Thane: The body of a four-year-old girl, who was reported missing, was found in bushes with her hands missing in Bhiwandi. The accused has been arrested. Further investigation underway. #Maharashtrapic.twitter.com/ndasYdcTir
— ANI (@ANI) April 10, 2018
कयास लगाया जा रहा है कि आरोपी ने बच्ची को अगवा करके उसके साथ दुर्व्यवहार करके हत्या की है, लेकिन अभी इस बात की पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके जांच कर रही है।