'मैं डिप्रेशन में हूं, युवाओं के लिए जॉब, PG..', ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने दी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2024 11:00 IST2024-08-04T10:53:41+5:302024-08-04T11:00:30+5:30

छात्रा का कथित सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। कथित सुसाइड नोट में युवती ने अवसाद से अपने संघर्ष का जिक्र किया और सरकार से परीक्षाओं में गड़बड़ियां रोकने की अपील की।

Old Rajendar Nagar student preparing for UPSC commits suicide note I am in depression jobs for youth PG | 'मैं डिप्रेशन में हूं, युवाओं के लिए जॉब, PG..', ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने दी जान

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद नगर में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटर वाले क्षेत्र में UPSC अभ्यर्थियों की रहने की स्थिति को लेकर चिंताओं के बीच, डिप्रेशन से जूझ रही एक छात्रा की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली 26 वर्षीय युवती 21 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित पीजी में फंदे से लटकी मिली। 

छात्रा का कथित सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। कथित सुसाइड नोट में युवती ने अवसाद से अपने संघर्ष का जिक्र किया और सरकार से परीक्षाओं में गड़बड़ियां रोकने और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने की अपील की। ​​इसके अलावा, उन्होंने छात्रों के लिए पीजी और छात्रावासों का किराया कम करने की भी मांग की। 

पुलिस के अनुसार, हालांकि, छात्रा के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वह एक व्यक्ति द्वारा उत्पीड़न के कारण अवसादग्रस्त थी। पुलिस उपायुक्त (मध्य) हर्षवर्धन ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता के एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि उसने हाल की बातचीत में छात्रावास के बढ़ते किराए का जिक्र किया था। दोस्त के मुताबिक, छात्रा को पांच अगस्त को अपना छात्रावास खाली करना था। पुलिस ने कहा कि वह पिछले चार सालों से सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली में रह रही थी।

Web Title: Old Rajendar Nagar student preparing for UPSC commits suicide note I am in depression jobs for youth PG

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे