Odisha Phagwara Rape: ओडिशा की 21 वर्षीय बीबीए छात्रा के साथ रेलवे लाइन के पास बलात्कार, फगवाड़ा के निजी विश्वविद्यालय में कर रही पढ़ाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2024 18:49 IST2024-06-26T18:48:48+5:302024-06-26T18:49:39+5:30

Odisha Phagwara Rape: पुलिस ने बताया कि युवती बीबीए-अंतिम वर्ष की छात्रा है और विश्वविद्यालय के पास ही किराये के मकान में रह रही है।

Odisha Phagwara Rape 21-year old Lovely Professional University bba student raped | Odisha Phagwara Rape: ओडिशा की 21 वर्षीय बीबीए छात्रा के साथ रेलवे लाइन के पास बलात्कार, फगवाड़ा के निजी विश्वविद्यालय में कर रही पढ़ाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsबाइक से जम्मू की अपनी एक सहेली से मिलने गई थीं।सहेली फिलहाल दकोहा रेल बैरियर के पास रह रही थी।तीनों युवतियां पूरनपुर कॉलोनी से तलहन रोड की ओर जा रही थी।

Odisha Phagwara Rape:पंजाब के फगवाड़ा में एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ रही ओडिशा की 21 वर्षीय बीबीए छात्रा के साथ रेलवे लाइन के पास कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह वारदात मंगलवार तड़के दकोहा गांव रेलवे बैरियर पर रेलवे लाइन के निकट एक सुनसान जगह पर हुई। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में अमनजोत, मंजीत सिंह और रणबीर सिंह नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि युवती बीबीए-अंतिम वर्ष की छात्रा है और विश्वविद्यालय के पास ही किराये के मकान में रह रही है।

पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, युवती ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी बिहार की रहने वाली एक सहेली बाइक से जम्मू की अपनी एक सहेली से मिलने गई थीं। यह सहेली फिलहाल दकोहा रेल बैरियर के पास रह रही थी। शिकायत में कहा गया है कि तीनों युवतियां पूरनपुर कॉलोनी से तलहन रोड की ओर जा रही थी।

तभी तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें रोका और उनमें से एक ने अपनी कृपाण निकालकर उन्हें धमकाया। लड़की ने पुलिस को बताया कि इसके बाद अन्य दो लोगों ने उसके दोस्तों को धक्का देकर एक तरफ कर दिया और उसे जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठा लिया।

पुलिस में की गई अपनी शिकायत में छात्रा ने कहा कि सुनसान जगह पर ले जाने के बाद, इनमें से एक आरोपी अमनजोत ने दोनों और आरोपियों की मौजूदगी में कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे वहीं छोड़कर चले गए। पीड़िता की दोस्त उसे अस्पताल ले कर गईं, जहां उसकी चिकित्सकीय जांच की गई।

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 366 (अपहरण), 376 (दुष्कर्म), 506 (आपराधिक धमकी) 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: Odisha Phagwara Rape 21-year old Lovely Professional University bba student raped

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे