Odisha Rape: कलयुगी पिता की काली करतूत, बेटी को ही बनाया हवस का शिकार; सदमे में आकर लड़की ने खाया जहर

By अंजली चौहान | Updated: June 17, 2025 11:19 IST2025-06-17T11:18:16+5:302025-06-17T11:19:47+5:30

Odisha Rape: दिगापहांडी के प्रभारी निरीक्षक पीके पात्रा ने बताया कि जब उसकी मां काम के लिए घर से बाहर गई तो पिता ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। दिहाड़ी मजदूर पिता उस दिन नशे की हालत में घर आया था।

Odisha father rape his own daughter girl consumed poison | Odisha Rape: कलयुगी पिता की काली करतूत, बेटी को ही बनाया हवस का शिकार; सदमे में आकर लड़की ने खाया जहर

Odisha Rape: कलयुगी पिता की काली करतूत, बेटी को ही बनाया हवस का शिकार; सदमे में आकर लड़की ने खाया जहर

Odisha Rape: ओडिशा में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी का बलात्कार किया। यह चौंकाने वाला मामला गंजम जिले का है, जहां एक वर्षीय लड़की, जिसका कथित तौर पर उसके पिता ने शराब के नशे में बलात्कार किया था, ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिग की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।

अकेले थी घर में बेटी

पुलिस ने पीड़िता के पिता को 15 जून को गिरफ्तार किया, जब दुनिया फादर्स डे मनाने में व्यस्त थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना पिछले बुधवार (11 जून) को हुई, जब लड़की अपने घर पर अकेली थी। डिगापहांडी के प्रभारी निरीक्षक पीके पात्रा ने कहा कि पिता ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया, जब उसकी मां काम के लिए घर से बाहर गई थी। वह व्यक्ति, जो दिहाड़ी मजदूर है, उस दिन नशे की हालत में घर आया था।

घटना के बाद लड़की ने बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खाकर अपनी जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि उसे बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होश में आने पर लड़की ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। पता चला है कि शराबी व्यक्ति के चार बच्चे हैं - दो बेटियाँ और दो बेटे। पीटीआई ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Web Title: Odisha father rape his own daughter girl consumed poison

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे