2 साल से जाजपुर हॉकी स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही थी 15 साल की लड़की, 2 हॉकी कोच सहित 4 ने अगवा कर किया सामूहिक रेप, किसी को बताने पर हत्या की धमकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 21:21 IST2025-07-21T21:20:51+5:302025-07-21T21:21:34+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाजपुर नगर पुलिस ने घटना में कथित संलिप्तता के लिए दो हॉकी कोच सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

odishA 15-year-old girl training Jajpur Hockey Stadium 2 years 4 people including 2 hockey coaches kidnapped gang-raped threatened kill told anyone | 2 साल से जाजपुर हॉकी स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही थी 15 साल की लड़की, 2 हॉकी कोच सहित 4 ने अगवा कर किया सामूहिक रेप, किसी को बताने पर हत्या की धमकी

सांकेतिक फोटो

Highlightsपिछले दो वर्षों से जिला मुख्यालय शहर के जाजपुर हॉकी स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही थी।सड़क से कथित तौर पर अगवा कर लिया और लॉज में ले जाकर यौन उत्पीड़न किया।पॉक्सो अधिनियम की धारा छह (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जाजपुरः ओडिशा के जाजपुर जिले में 15 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित रूप से उसके दो हॉकी कोच सहित चार लोगों ने बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हालांकि यह घटना तीन जुलाई की शाम को हुई, लेकिन पीड़िता द्वारा सोमवार को जाजपुर टाउन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामने आया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाजपुर नगर पुलिस ने घटना में कथित संलिप्तता के लिए दो हॉकी कोच सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

शिकायत के अनुसार, नाबालिग पिछले दो वर्षों से जिला मुख्यालय शहर के जाजपुर हॉकी स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही थी। शिकायत में कहा गया है कि तीन जुलाई की शाम को जब लड़की घर जा रही थी तो उसके कोच और कोच के दो साथियों ने उसे सड़क से कथित तौर पर अगवा कर लिया और एक लॉज में ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अपराधियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता की हत्या करने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और पॉक्सो अधिनियम की धारा छह (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का बयान जिला अदालत में दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही जारी है। जाजपुर के पुलिस अधीक्षक यश प्रताप श्रीमल ने कहा, "घटना के संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।"

Web Title: odishA 15-year-old girl training Jajpur Hockey Stadium 2 years 4 people including 2 hockey coaches kidnapped gang-raped threatened kill told anyone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे