नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाओ...2 करोड़ ले जाओ- वीडियो इंटरव्यू के जरिए धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: July 9, 2022 09:07 IST2022-07-09T08:50:24+5:302022-07-09T09:07:05+5:30

आरोपी की धमकी पर बोलते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था, “ऐसे तत्व जो देश में शांति में विघ्न डालना चाहते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।’’

nupur sharma death threat 2 crore bounty prize accused irshad pradhan haryana police arrested eid ul zuha | नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाओ...2 करोड़ ले जाओ- वीडियो इंटरव्यू के जरिए धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाओ...2 करोड़ ले जाओ- वीडियो इंटरव्यू के जरिए धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Highlightsनूपुर शर्मा को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नूपुर शर्मी की जुबान लाने वाले को 2 करोड़ देने की बात कही थी। यूपी पुलिस ने ऐसे ही धमकी देने वाले एक और शख्स को भी गिरफ्तार किया है।

गुरूग्राम: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को दो करोड़ के इनाम देने का दावा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आजतक की एक खबर के अनुसार, हरियाणा पुलिस ने आरोपी इरशाद प्रधान सलाहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स पर यह आरोप है कि उसने 13 जून को एक वीडियो के जरिए इस इनाम की घोषणा की थी जिसके बाद इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस तब से इसकी तलाश में लगी थी और आरोपी को पकड़ना चाहती थी। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि इससे पहले आरोपी इरशाद प्रधान सलाहेड़ी ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू देते समय कहा था कि जो कोई भी भाजपा की नूपुर शर्मा का जुबान काट कर लाऐगा, उसे दो करोड़ बतौर इनाम दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इंटरव्यू वाले वीडियो में आरोपी ने कथित तौर पर कहा था, “उसकी (शर्मा की) जुबान लेकर आओ और दो करोड़ रुपए ले जाओ। ऐसा करो और अभी पैसे ले लो।”

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। आजतक की खबर के अनुसार, मामले में पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मीडिया को बताया कि हिंसा के लिए इनाम देने के आरोप में आरोपी को पकड़ लिया गया है। 

बकरीद को लेकर पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने लोगों से शांति बनाए रखनी की बात कही है और सही से कानून का पालन करते हुए पर्व मनाने को कहा है। मामले में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था, “ऐसे तत्व जो देश में शांति में विघ्न डालना चाहते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।’’

कई और लोगों की भी हुई है गिरफ्तारी

वहीं यूपी पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आरोप है कि उसने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गर्दन को काटने की धमकी दी थी। बताया जाता है कि आरोपी का नाम नासिर है और वह भी पेशे से एक टेलर है। बरेली एसएसपी सत्यार्थ के अनुसार, आरोपी ने वीडियो जारी कर यह धमकी दी है जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया गया है। 

इससे पहले इसी तरीके से धमकी देने वाला अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती का भी एक वीडियो सामने आया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Web Title: nupur sharma death threat 2 crore bounty prize accused irshad pradhan haryana police arrested eid ul zuha

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे