14 दिन की बच्ची के बर्बर रेप से हिला ब्रिटेन, जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है मासूम

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 5, 2018 20:29 IST2018-10-05T20:29:06+5:302018-10-05T20:29:06+5:30

पुलिस के मुताबिक रेप के वक्त बच्ची के प्राइवेट पार्ट और शरीर को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है।

Northern Ireland Belfast 2 week old baby raped by 25 year old man, baby left fighting for life | 14 दिन की बच्ची के बर्बर रेप से हिला ब्रिटेन, जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है मासूम

14 दिन की बच्ची के बर्बर रेप से हिला ब्रिटेन, जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है मासूम

बेलफास्ट, 05 अक्टूबर: ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट में एक दो हफ्ते की बच्ची के साथ रेप की खबर सामने आई है। बच्ची फिलहाल रॉयल बेलफास्ट अस्पताल में भर्ती है।

डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। बेलफास्ट पुलिस के मुताबिक, बच्ची का रेप एक बच्ची वर्षीय शख्स ने किया है। 

पुलिस के मुताबिक रेप के वक्त बच्ची के प्राइवेट पार्ट को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है। बच्ची की पूरी देखभाल का जिम्मा अभी रॉयल बेलफास्ट के बेबी केयर के ऊपर है। घटना 29 सिंतबर की है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी को अर्माघ मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में पेश किया गया है। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी के नाम को उजागर नहीं किया जा सकता है।

आरोपी को आने वाले हफ्ते में बुधवार को फिर से न्यूरी मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में  पेश किया जाएगा। घटना के बार में कोर्ट ने शुक्रवार को मीडिया को बताया है।

आरोपी पर 13 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ यौन शोषण और बच्ची के शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए आरोप लगा है। 

भारत के गुजरात में भी घटी ऐसी घटना 

गुजरात के साबरकांठा जिले में पिछले हफ्ते 14 माह की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई हिस्सों में गैर गुजरातियों को निशाना बनाया जा रहा है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इन गैर गुजरातियों में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग खास तौर पर शामिल हैं।

पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि इस तरह के हमले पिछले एक हफ्ते में गांधीनगर, मेहसाना, साबरकांठा, पाटन और अहमदाबाद जिलों में हुए हैं और इन घटनाओं के संबंध में 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर गैर गुजरातियों खासकर बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ घृणा संदेश प्रसारित होने के बाद ये हमले हुए।

पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास एक गांव में 14 माह की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार हुआ था।

उन्होंने बताया कि बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के मजदूर को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

झा ने संवाददाताओं को बताया कि गैर गुजरातियों पर हमले के बाद से राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 18 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Northern Ireland Belfast 2 week old baby raped by 25 year old man, baby left fighting for life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे