नोएडाः सरकारी नौकरी करोगे तो बेटी की शादी करेंगे?, मना करने पर प्रेमी वीरेंद्र ने प्रेमिका राखी को चाकू से गोंदा, मेरठ में एक साथ रहते थे दोनों परिवार के लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2024 11:35 IST2024-12-23T11:34:00+5:302024-12-23T11:35:05+5:30

नोएडाः घटना शनिवार को बादलपुर पुलिस थाना क्षेत्र में जीटी रोड के पास सत्यम रेजिडेंसी कॉलोनी की है जहां वीरेंद्र ने राजेश कुमार के घर में घुसकर उनकी बेटी राखी (23) पर चाकू से हमला कर दिया।

Noida you marry your daughter if do government job When she refused LOVER Virendra stabbed girlfriend Rakhi with knife Both families lived together in Meerut | नोएडाः सरकारी नौकरी करोगे तो बेटी की शादी करेंगे?, मना करने पर प्रेमी वीरेंद्र ने प्रेमिका राखी को चाकू से गोंदा, मेरठ में एक साथ रहते थे दोनों परिवार के लोग

सांकेतिक फोटो

Highlightsराखी को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, देर रात दम तोड़ दिया।शिकायत के आधार पर पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।जांच में पता चला कि राखी और वीरेंद्र का परिवार एक-दूसरे का परिचित है।

नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिले में एक युवक ने शादी से इनकार करने पर प्रेमिका की कथित तौर पर चाकू से हमलाकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान गाजियाबाद के विजय नगर के निवासी वीरेंद्र (27) के रूप में हुई और उसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है। उसने बताया कि घटना शनिवार को बादलपुर पुलिस थाना क्षेत्र में जीटी रोड के पास सत्यम रेजिडेंसी कॉलोनी की है जहां वीरेंद्र ने राजेश कुमार के घर में घुसकर उनकी बेटी राखी (23) पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गंभीर हालत में राखी को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और आज से अदालत में पेश किया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि राखी और वीरेंद्र का परिवार एक-दूसरे का परिचित है। दोनों परिवार पहले मेरठ में एक साथ रहते थे। वीरेंद्र का रिश्ता राखी से तय हो चुका था लेकिन लड़की पक्ष की शर्त थी कि लड़के की सरकारी नौकरी लगने पर ही शादी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वीरेंद्र की सरकारी नौकरी नहीं लग पा रही थी और वह शादी का दबाव बनाने के लिए शनिवार को राखी के घर गया। राखी और उसकी मां ने शादी से मना कर दिया। इससे आक्रोशित वीरेंद्र ने राखी पर चाकू से हमला कर दिया।’’ अवस्थी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Web Title: Noida you marry your daughter if do government job When she refused LOVER Virendra stabbed girlfriend Rakhi with knife Both families lived together in Meerut

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे