नोएडाः छह मोबाइल फोन और चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद, दो लुटेरे अरेस्ट, अन्य की तलाश जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2021 21:26 IST2021-06-17T21:25:17+5:302021-06-17T21:26:16+5:30

सेक्टर-24 के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गिझौड़ गांव के पास से आकाश तथा आदित्य नामक दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

Noida Six mobile phones and 6 stolen motorcycles recovered two robbers arrested search uttar pradesh | नोएडाः छह मोबाइल फोन और चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद, दो लुटेरे अरेस्ट, अन्य की तलाश जारी

पुलिस इनके पास बरामद मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल के मालिकों का पता लगा रही है।

Highlightsपुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए छह मोबाइल फोन और चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की हैं।पुलिस को बताया कि वे लोग अब तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट और चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। कुछ साथियों के बारे में भी पुलिस को पता चला है जिनकी तलाश की जा रही है। 

नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर-24 से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए छह मोबाइल फोन और छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

 

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सेक्टर-24 के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गिझौड़ गांव के पास से आकाश तथा आदित्य नामक दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए छह मोबाइल फोन और चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

उनके अनुसार, पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अब तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट और चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इनके पास बरामद मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल के मालिकों का पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उनके कुछ साथियों के बारे में भी पुलिस को पता चला है जिनकी तलाश की जा रही है। 

गौतमबुद्ध नगर में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 54 के पास बुधवार की रात को तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक की पहचान अखिलेश दास के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक अन्य सड़क हादसे में थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के पास मंगलवार को 32 वर्ष का पप्पू नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Web Title: Noida Six mobile phones and 6 stolen motorcycles recovered two robbers arrested search uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे