नोएडाः साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर मोटी रकम कमाने का प्रलोभन देकर 29. 59 लाख रुपये ठगे, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 1.56 करोड़ की ठगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2023 17:16 IST2023-04-22T17:15:51+5:302023-04-22T17:16:55+5:30

साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 120 स्थित अम्रपाली जोडियक सोसाइटी के हिमांशु ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक मैसेज आया था।

Noida Cyber ​​thugs cheated Rs 29-59 lakh luring earn huge amount doing part time job sitting home 1-56 crore cheated name online trading | नोएडाः साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर मोटी रकम कमाने का प्रलोभन देकर 29. 59 लाख रुपये ठगे, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 1.56 करोड़ की ठगी

कई बार में कुल 29 लाख 59 हजार रुपए अपने खाते में अंतरित करवा लिये।

Highlightsघर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके मोटी रकम कमा सकते हैं। आरोपियों ने हिमांशु को टेलीग्राम एप पर जोड़ा तथा कुछ टास्क दिया।कई बार में कुल 29 लाख 59 हजार रुपए अपने खाते में अंतरित करवा लिये।

नोएडाः नोएडा के सेक्टर- 36 में एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर मोटी रकम कमाने का प्रलोभन देकर कथित रूप से 29 लाख 59 हजार रुपए ठग लिये। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 120 स्थित अम्रपाली जोडियक सोसाइटी के हिमांशु ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक मैसेज आया था।

 

मैसेज करने वाले ने उनसे कहा था कि वह घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके मोटी रकम कमा सकते हैं। यादव ने बताया कि आरोपियों ने हिमांशु को टेलीग्राम एप पर जोड़ा तथा उन्हें कुछ टास्क दिया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों तक उन्हें फायदा दिखाया गया।

बाद में उन्हें और ज्यादा इन्वेस्ट कर ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन देकर कई बार में कुल 29 लाख 59 हजार रुपए अपने खाते में अंतरित करवा लिये। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 56 लाख की ठगी

नोएडा के सेक्टर 36 में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से 1.56 करोड़ रुपये की कथित रूप से ठगी करने का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि प्रवाल चौधरी ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2021 में कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए उनके साथ समझौता किया।

यादव ने बताया कि इन लोगों ने शुरुआत में ऑनलाइन ट्रेडिंग में फायदा दिखाकर प्रवाल को अपने विश्वास में लिया तथा कई बार में इन्होंने अपने विभिन्न खातों में उनसे एक करोड़ 56 लाख रुपये डलवा लिये। थाना प्रभारी ने बताया कि बाद में प्रवाल को पता चला कि वह ठगी के शिकार हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Noida Cyber ​​thugs cheated Rs 29-59 lakh luring earn huge amount doing part time job sitting home 1-56 crore cheated name online trading

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे