Noida Crime News: 14 और 16 साल की दो मासूम बहन के साथ छह महीने तक बलात्कार, सूरज और राहुल ने अश्लील वीडियो बनाई-तस्वीरें लीं, ब्लैकमेल करके ठगे 30 लाख रुपए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2024 15:52 IST2024-06-10T15:51:13+5:302024-06-10T15:52:22+5:30

Noida Crime News: थाना बीटा- दो क्षेत्र के एच्क्षर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 और 16 साल की उसकी दो पोतियों से सूरज तथा राहुल नामक दो युवकों ने बलात्कार किया है।

Noida Crime News Two innocent sisters aged 14-16 rape six months Suraj Rahul obscene videos took pictures blackmailed cheated Rs 30 lakh | Noida Crime News: 14 और 16 साल की दो मासूम बहन के साथ छह महीने तक बलात्कार, सूरज और राहुल ने अश्लील वीडियो बनाई-तस्वीरें लीं, ब्लैकमेल करके ठगे 30 लाख रुपए

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपियों ने दोनों बहनों की अश्लील वीडियो बनाई व तस्वीरें लीं।आधार पर ब्लैकमेल करके करीब 30 लाख रुपए ले लिए। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Noida Crime News: नोएडा थाना बीटा-दो क्षेत्र के एच्क्षर गांव में रहने वाले एक समृद्ध किसान की दो नाबालिग पोतियों से दो युवकों ने कथित तौर पर छह महीने तक बलात्कार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बीती रात किशोरियों के परिजनों ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। किशोरियों की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के एच्क्षर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 और 16 साल की उसकी दो पोतियों से सूरज तथा राहुल नामक दो युवकों ने बलात्कार किया है।

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने दोनों बहनों की अश्लील वीडियो बनाई व तस्वीरें लीं और उनके आधार पर ब्लैकमेल करके करीब 30 लाख रुपए ले लिए। पीड़ित के अनुसार उसने अपना एक भूखंड बेचा था, जिसकी रकम घर पर रखी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Web Title: Noida Crime News Two innocent sisters aged 14-16 rape six months Suraj Rahul obscene videos took pictures blackmailed cheated Rs 30 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे