नोएडाः सगे भाई और भतीजे ने परिवार पर किया धारदार हथियार से हमला, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2021 22:10 IST2021-06-22T22:09:13+5:302021-06-22T22:10:24+5:30

​​​​​​​उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपूर गांव का मामला है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida brother and nephew attacked family sharp weapons one killed three seriously injured | नोएडाः सगे भाई और भतीजे ने परिवार पर किया धारदार हथियार से हमला, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

सतपाल के भाई महेंद्र ने लड़की पक्ष को हर्जाने के रूप में 60 हजार रुपये देने की बात स्वीकार की।

Highlightsआरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।सतपाल के बेटे शेखर की बुलंदशहर जनपद में शादी हुई थी।पति-पत्नी में विवाद हो गया था जिसके बाद सोमवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई।

नोएडाः उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपूर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति, उसकी पत्नी तथा बेटे व बेटी पर उसके सगे भाई व भतीजे ने सोमवार रात कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर दिया।

 

इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने मंगलवार को बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपुर गांव में रहने वाले सतपाल तथा महेंद्र दोनों भाई हैं।

उन्होंने बताया कि सतपाल के बेटे शेखर की बुलंदशहर जनपद में शादी हुई थी और पति-पत्नी में विवाद हो गया था जिसके बाद सोमवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई जिसमें सतपाल के भाई महेंद्र ने लड़की पक्ष को हर्जाने के रूप में 60 हजार रुपये देने की बात स्वीकार की। चंदर ने बताया कि शेखर हर्जाना देने को तैयार नहीं था तथा वह इस बात का विरोध कर रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों भाई सतपाल तथा महेंद्र के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते सोमवार देर रात करीब एक बजे दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। उन्होंने बताया कि सतपाल, उसके बेटे शेखर ने धारदार हथियार से महेंद्र (48), उसकी पत्नी सीमा, उसके बेटे तनिष्क व बेटी नेहा पर हमला कर दिया।

चंदर के मुताबिक, इस घटना में महेंद्र और उसकी पत्नी तथा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सीमा की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
 

Web Title: Noida brother and nephew attacked family sharp weapons one killed three seriously injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे