नोएडाः नाले से लहूलुहान शव बरामद, पुलिस ने कहा-शराब के नशे में गिरा, लोग बोले-हत्या, मुरादाबाद का रहने वाला था
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2021 21:21 IST2021-06-22T21:20:31+5:302021-06-22T21:21:24+5:30
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के वाजिदपुर गांव के पास हादसा हुआ। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस को सूचना मिली कि वाजिदपुर गांव के पास नाले में एक व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
नोएडाः उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के वाजिदपुर गांव के पास नाले से रविवार सुबह 37 वर्षीय व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में मिला।
पुलिस को शक है कि व्यक्ति शराब के नशे में नाले में गिर गया जबकि आसपास के लोगों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस को सूचना मिली कि वाजिदपुर गांव के पास नाले में एक व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है।
कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर चालक था
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक का नाम किशनपाल (37) है और वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मृतक नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर चालक था।
सिंह के मुताबिक, मृतक शराब पीने का आदी था और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब के नशे में वह नाले में गिर गया तथा उसको गंभीर चोट आई, जिस वजह से उसकी मृत्यु हो गई। सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। वहीं मौके पर इकट्ठे लोगों का आरोप है व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात को दादरी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की चपेट में आने से रेखा राम (38) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दादरी के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में आगे जांच की जा रही है।