नोएडाः एटीएम बूथ काटकर ले गए 17 लाख रुपए, पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर घटना, थाना प्रभारी निलंबित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2021 20:52 IST2021-07-15T20:51:22+5:302021-07-15T20:52:22+5:30
अज्ञात बदमाशों ने एटीएम बूथ में लगी मशीन को गैस कटर से काटा और उसके अंदर रखी 17 लाख रुपए की नकद राशि चोरी कर ली।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जांच में पुलिस की तीन टीम लगी हैं। (file photo)
नोएडाः गौतम बुद्ध नगर जिले के बिलासपुर कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाहर लगे एटीएम बूथ को काटकर उसमें से 17 लाख रुपए की नकद राशि चोरी के मामले में चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि कस्बा दनकौर में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर एटीएम बूथ लगा है। उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार रात करीब तीन बजे एटीएम बूथ में लगी मशीन को गैस कटर से काटा और उसके अंदर रखी 17 लाख रुपए की नकद राशि चोरी कर ली।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बैंक प्रबंधक अभिषेक ने दनकौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बदमाशों ने बिलासपुर स्थित पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर उक्त घटना को अंजाम दिया और इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी अमित सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जांच में पुलिस की तीन टीम लगी हैं। उन्होंने बताया कि एटीएम बूथ के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एटीएम मशीन काटकर चोरी करने वाले हरियाणा के पलवल और फरीदाबाद के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस को शक है कि घटना को अंजाम देकर बदमाश एक्सप्रेस-वे के रास्ते गए हैं। पुलिस ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस वे तथा नोएडा एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।