NIA ने दिल्ली स्थित आतंकवादी फंडिंग मॉडयूल का किया भंडाफोड़, पाकिस्तानी संगठन FIF से जुड़े कई ठिकानों पर मारा छापा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 26, 2018 19:51 IST2018-09-26T19:40:56+5:302018-09-26T19:51:18+5:30

फलाह-ए-इंसानियत का मुख्यालय पाकिस्तान के लाहौर में है। इसकी स्थापना आतंकवादी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा ने मुखौटा संस्था की तरह की है।

nia busted Falah-e-Insaniyat Foundation (FIF) terror funding module in new delhi | NIA ने दिल्ली स्थित आतंकवादी फंडिंग मॉडयूल का किया भंडाफोड़, पाकिस्तानी संगठन FIF से जुड़े कई ठिकानों पर मारा छापा

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली, 26 सितंबर: आतंकवाद से जुड़े मामलों की जाँच करने वाली नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार (25 सितंबर) को पाकिस्तानी संगठन फलाह-ए-इंसानियत (FIF) आतंकवादी फंडिंग से जुड़े दिल्ली स्थित मॉड्यूल का भण्डाफोड़ किया। 

NIA ने आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराने वाले नेटवर्क से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए दिल्ली के दरियागंज, निजामुद्दीन और कूचा घासीराम एरिया में छापे मारे।

अभी तक ये सामने नहीं आया है कि NIA के छापे में किसी की गिरफ्तार भी हुई है या नहीं।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार फलाह-ए-इंसानियत का मुख्यालय पाकिस्तान के लाहौर में है।

एजेंसी के अनुसार फलाह-ए-इंसानयित पाकिस्तानी की स्थापना पाकिस्तानी संगठन जमात-उद-दावा ने की है। जमात-उद-दावा आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संस्था है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो गया था जिसमें पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने भारतीय धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

लश्कर-ए-तैयबा की धमकी

जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद है जो भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक है।

रिपोर्ट के अनुसार हाफिज सईद कश्मीर समेत पूरे हिंदुस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हथियार और पैसे मुहैया कराता है।

समाचार एजेंसी पीटीआी के अनुसार बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने भारत के कुछ धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक धमकी वाले पत्र के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा ने यूपी के सहारनपुर रेलवे स्टेशन सहित हरियाणा और उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की बात कही।

इस पत्र के मिलने के बाद देश की प्रमुख खुफिया और पुलिस एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं। अभी तक इस पत्र के लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से जारी किये जाने की पुष्टि नहीं हुई है।



 

Web Title: nia busted Falah-e-Insaniyat Foundation (FIF) terror funding module in new delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे