नई दिल्लीः 7 वर्षीय बेटी की घर में गला रेतकर हत्या?, नवरात्र में पिता प्रेम सिंह और परिचित रंजीत ने दिया घटना अंजाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2025 18:51 IST2025-03-31T18:49:32+5:302025-03-31T18:51:19+5:30

New Delhi: घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची का पिता प्रेम सिंह (32) और उनका परिचित रंजीत घटना के समय इलाके से निकलते दिखाई दे रहे हैं।

New Delhi bihar patna 7-year-old daughter murdered slitting her throat home Did father Prem Singh acquaintance Ranjit commit crime during Navratri | नई दिल्लीः 7 वर्षीय बेटी की घर में गला रेतकर हत्या?, नवरात्र में पिता प्रेम सिंह और परिचित रंजीत ने दिया घटना अंजाम

सांकेतिक फोटो

Highlightsस्थानीय पुलिस थाने और अपने वरिष्ठों को सूचित किया।घटनास्थल पर और टीम भेजी गईं तथा जांच शुरू कर दी।मूलरूप से बिहार के पटना का निवासी है और मजदूरी करता है।

New Delhi: बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सात वर्षीय बच्ची की उसके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में शनिवार शाम उस समय पता चला जब गश्ती दल ने घर के बाहर भीड़ देखी। गश्ती दल का एक हेड कांस्टेबल घर के अंदर गया और पाया कि खून से लथपथ बच्ची अचेत अवस्था में पड़ी है। उसने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने और अपने वरिष्ठों को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर और टीम भेजी गईं तथा जांच शुरू कर दी।

घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची का पिता प्रेम सिंह (32) और उनका परिचित रंजीत घटना के समय इलाके से निकलते दिखाई दे रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सिंह मूलरूप से बिहार के पटना का निवासी है और मजदूरी करता है।

उसकी पत्नी मुस्कान (32) दिल्ली के लिबासपुर में एक कारखाने में काम करती है। अधिकारी ने बताया कि दंपति की एक और बेटी है, जिसकी उम्र नौ साल है। अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक और अपराध टीम ने घटनास्थल की जांच की और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया गया।

Web Title: New Delhi bihar patna 7-year-old daughter murdered slitting her throat home Did father Prem Singh acquaintance Ranjit commit crime during Navratri

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे