देर रात अपने साथियों संग प्रेमिका के घर घुसा प्रेमी, किशोरी को गलत तरीके से छुआ और विरोध किया तो लोहे रॉड से पीटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2025 16:49 IST2025-10-23T16:48:23+5:302025-10-23T16:49:06+5:30

Navi Mumbai: भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत यौन उत्पीड़न, मारपीट और घर में जबरन घुसने के आरोपों में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो अज्ञात हैं।

Navi Mumbai boyfriend entered girlfriend's house late night with his friends touched teenager inappropriately beat her iron rod when she protested | देर रात अपने साथियों संग प्रेमिका के घर घुसा प्रेमी, किशोरी को गलत तरीके से छुआ और विरोध किया तो लोहे रॉड से पीटा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपीड़िता के भाई से भी मारपीट की गई।मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है।

Mumbai: नवी मुंबई के सानपाडा में 20 अक्टूबर को एक किशोरी के घर में घुसकर उसका यौन उत्पीड़न और मारपीट करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 18 वर्षीय पीड़िता से प्यार करने का दावा करने वाला आरोपी देर रात अपने साथियों संग उसके घर में घुस आया और किशोरी को गलत तरीके से छुआ। उन्होंने बताया कि जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे लोहे की रॉड से पीटा। सानपाडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़िता के भाई से भी मारपीट की गई।

हमने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत यौन उत्पीड़न, मारपीट और घर में जबरन घुसने के आरोपों में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो अज्ञात हैं। हालांकि, मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है।’’ 

Web Title: Navi Mumbai boyfriend entered girlfriend's house late night with his friends touched teenager inappropriately beat her iron rod when she protested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे