नासिक में सनसनी, बंद दुकान में मिले 8 कान सहित दिमाग और आंखें, दो डॉक्टरों से हो रही पूछताछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2022 09:01 IST2022-03-29T09:01:06+5:302022-03-29T09:01:35+5:30

नासिक में एक बंद दुकान से मानव अवशेष मिले हैं। इसे डिब्बों में बंद कर रखा गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दुकान की मालकिन और उनके दो डॉक्टर बेटों से भी पूछताछ की जा रही है।

Nashik crime news, human brain and eyes including 8 ears found in closed shop | नासिक में सनसनी, बंद दुकान में मिले 8 कान सहित दिमाग और आंखें, दो डॉक्टरों से हो रही पूछताछ

नासिक में बंद दुकान में मिले 8 कान सहित दिमाग, आंखें (फाइल फोटो)

Highlightsनासिक शहर के मुंबई नाका पुलिस थाने के पीछे की एक इमारत के तहखाने में मिले मानव अवशेष। दुकान कई सालों से बंद थी, लोगों की ओर से बदबू की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के लिए खोली थी दुकान।

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक शहर के मुंबई नाका पुलिस थाने के पीछे की एक इमारत के तहखाने में बनी दुकानों में रविवार रात आठ कान, दिमाग और आंखें मिलने से सनसनी फैल गई। यह दुकान कई सालों से बंद थी। दो दिन से बदबू से परेशान नागरिकों की शिकायत के बाद जब पुलिस ने दुकान क्रमांक 20,21 की तलाशी ली तो डिब्बे में यह मानवीय अवशेष मिले।

शिकायत के बाद जब पुलिस पहुंची तो दुकान खोलने पर वहां कबाड़ पड़ा हुआ था। इसमें लकड़ी की सामग्री, लोहे की वस्तुएं पड़ी हुई थी। इसी में प्लास्टिक के दो डिब्बों से बदबू आ रही थी। पुलिस ने इसे खोला तो विशिष्ट प्रकार के रसायन में मानवीय अवययो को रखा हुआ पाया।

दुकान की मालकिन सहित डॉक्टर बेटों से पूछताछ

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दुकान की मालकिन शुभांगिनी शिंदे सहित उनके दोनों डॉक्टर बेटों तो तलब किया। मामले की जांच अभी जारी है। शिंदे परिवार के दोनों ही बेटे शहर में डॉक्टर हैं। एक दांत का तो दूसरा नाक-कान-गला विशेषज्ञ है।

पुलिस को आशंका है कि कुछ साल पहले अध्ययन के लिए यह इंसानी अवयव यहां लाए गए होंगे। इस बीच डॉक्टर भाइयों से पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। वे यह भी नहीं बता पाए कि क्या दुकान को पहले किसी को किराये पर दिया गया था? पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार इमारत के भूतल में स्थित दुकान में ये मानव अवशेष प्लास्टिक के दो पात्रों में रखे गये थे। फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए मानव अवशेषों को आगे की जांच के लिए अपने अधिकार में ले लिया है।

Web Title: Nashik crime news, human brain and eyes including 8 ears found in closed shop

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे