नरसिंहपुरः घरेलू नौकर ने सात वर्षीय बालिका का अपहरण के बाद रेप किया और गला दबाकर मारा, सभी लोग शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2022 23:21 IST2022-05-04T23:14:30+5:302022-05-04T23:21:36+5:30

नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह बालिका अपने स्वजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में मंगलवार की रात नरसिंहपुर के स्टेशनगंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित वीरा लॉन आई थी, जिनके साथ उनके घर पर करीब दो वर्ष से कार्य करने वाला नौकर बद्दू ठाकुर (25) भी आया था।

Narsinghpur domestic servant rape and strangled seven-year old girl abducting her everyone busy wedding functions | नरसिंहपुरः घरेलू नौकर ने सात वर्षीय बालिका का अपहरण के बाद रेप किया और गला दबाकर मारा, सभी लोग शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे

बद्दू वापस लॉन में आया और मृतका के स्वजनों को बताया कि बालिका नहीं मिल रही है।

Highlightsरात को सभी लोग शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे। नौकर बद्दू बालिका और उसके छोटे भाई को साथ लेकर लॉन के गेट की तरफ आया। बालिका को थोड़ी दूर स्थित एक खेत में ले गया, जहां उसने घटना को अंजाम दिया।

नरसिंहपुरः मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में घरेलू नौकर ने सात वर्षीय एक बालिका का कथित रूप से अपहरण कर बलात्कार किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी नौकर पिछले दो साल से इस बालिका के घर पर काम कर रहा था।

नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह बालिका अपने स्वजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में मंगलवार की रात नरसिंहपुर के स्टेशनगंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित वीरा लॉन आई थी, जिनके साथ उनके घर पर करीब दो वर्ष से कार्य करने वाला नौकर बद्दू ठाकुर (25) भी आया था।

उन्होंने बताया कि रात को सभी लोग शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे। तभी नौकर बद्दू बालिका और उसके छोटे भाई को साथ लेकर लॉन के गेट की तरफ आया। उन्होंने बताया कि बद्दू ने भाई को थोड़ी देर बाद लॉन के अंदर भेज दिया और बालिका को थोड़ी दूर स्थित एक खेत में ले गया, जहां उसने घटना को अंजाम दिया।

श्रीवास्तव ने बताया कि उसके बाद बद्दू वापस लॉन में आया और मृतका के स्वजनों को बताया कि बालिका नहीं मिल रही है। उसने थोड़ी देर स्वजनों के साथ तलाश भी कराया और इसी दौरान वह गायब हो गया। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना के बाद रात को ही चार टीम बनाकर जांच शुरू की गई।

श्रीवास्तव ने बताया कि लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसमें आरोपी बालिका को ले जाते दिखा। उन्होंने बताया कि फुटेज से जानकारी मिलने के बाद बद्दू को पकड़ा गया और उससे पूछताछ करने पर उस स्थान की जानकारी मिली जहां पर लड़की का शव पड़ा था।

श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बालिका का शव बुधवार को नजदीक ही एक खेत में मिला। श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करना कबूल लिया है।

Web Title: Narsinghpur domestic servant rape and strangled seven-year old girl abducting her everyone busy wedding functions

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे