Narmadapuram: सो रही थी मासूम, घर में घुसा 30 वर्षीय आरोपी अजय धुर्वे?, 6 साल की बच्ची का अपहरण कर रेप, गला घोंटकर हत्या, शव को नहर के पास फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2025 15:36 IST2025-01-04T15:35:09+5:302025-01-04T15:36:05+5:30

Narmadapuram: धुर्वे बच्ची के परिवार का परिचित है और वह उस समय घर में घुसा जब बच्ची और उसके परिजन सो रहे थे। उसने बच्ची का अपहरण किया, उसके साथ बलात्कार किया।

Narmadapuram Innocent girl sleeping 30 year old accused Ajay Dhurve enter house kidnapp rape 6 year old girl strangulated her death threw body near canal | Narmadapuram: सो रही थी मासूम, घर में घुसा 30 वर्षीय आरोपी अजय धुर्वे?, 6 साल की बच्ची का अपहरण कर रेप, गला घोंटकर हत्या, शव को नहर के पास फेंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsगला घोंटकर हत्या कर दी। सुनसान जगह पर फेंक दिया।फांसी की सजा देने की मांग की।

Narmadapuram: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र में छह साल की एक बच्ची का अपहरण कर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात को हुई और आरोपी अजय धुर्वे (30) को दिन में गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर अनूप उइके ने कहा, "धुर्वे बच्ची के परिवार का परिचित है और वह उस समय घर में घुसा जब बच्ची और उसके परिजन सो रहे थे। उसने बच्ची का अपहरण किया, उसके साथ बलात्कार किया।

फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उसने शव को भोर में नहर के पास एक सुनसान जगह पर फेंक दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।" इस बीच, पीड़िता के परिजनों ने अपने घर के पास एक चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया और धुर्वे को फांसी की सजा देने की मांग की।

झारखंड में ऑटोरिक्शा चालक की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारिया इलाके में एक ऑटोरिक्शा चालक की हत्या में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय व्यक्ति की पुरानी रंजिश के चलते बृहस्पतिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने संवाददाताओं को बताया कि जांच के दौरान एकत्र साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की एक टीम ने दो आरोपियों को डोबो पुल के पास से गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य को एक मंदिर के पास से पकड़ा गया। कौशल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बिना पंजीकरण वाला दोपहिया वाहन बरामद किया है।

Web Title: Narmadapuram Innocent girl sleeping 30 year old accused Ajay Dhurve enter house kidnapp rape 6 year old girl strangulated her death threw body near canal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे