Nalanda Crime News: तालाब में मछली मारने गए थे एक ही परिवार के तीन लोग, करंट ने ली जान, खबर मिलते ही हार्ट अटैक से भाभी की भी मौत
By एस पी सिन्हा | Updated: April 27, 2024 14:10 IST2024-04-27T14:09:24+5:302024-04-27T14:10:15+5:30
Nalanda Crime News: जानकारी के अनुसार एक परिवार के कुछ युवक तालाब में मछली मारने के लिए पहुंचे थे। लेकिन तालाब में करंट दौड़ रहा था। जिससे वो सभी अनजान थे।

bihar police
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले में कतरीसराय थाना क्षेत्र के तारा बीघा इलाके में एक तालाब में करंट फैल जाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद एक मृतक की मां की भी मौत होने की सूचना है। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक परिवार के कुछ युवक तालाब में मछली मारने के लिए पहुंचे थे। लेकिन तालाब में करंट दौड़ रहा था। जिससे वो सभी अनजान थे।
जैसे ही एक युवक तालाब में पानी के संपर्क में आए, करंट की चपेट में आकर वो छटपटाने लगा, उसे बचाने के लिए मौके पर मौजूद उसके मामा पहुंचे। लेकिन करंट ने उन्हें भी अपनी जद में ले लिया। वहीं युवक के एक और मामा दोनों को बचाने में लगे, उन्हें भी करंट ने अपनी चपेट में पूरी तरह ले लिया।
इस घटना की पुष्टि करते हुए राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि तीनों युवकों को पहले बिजली का करंट लगा और जिससे तालाब में गिर गया और तीनों की मौत डूबने से हो गई। इस दौरान पंकज नामक युवक मौत की खबर मिलते ही हार्ट अटैक से भाभी की भी मौत हो गई। मृतक में पंकज राम, गुलशन कुमार और अजय कुमार शामिल है। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।