बिहार के नालंदा में राजद नेता का मर्डर के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आरोपी के 13 साल के बेटे की जमकर पिटाई की थी। जिसके बाद जिसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। इलाज के दौरान 13 साल के लड़के की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फिलहाल फरार है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर हमला बोला दिया और उसके घर में आग लगा दिया है। घटना मंगलवार की है।
फिलहाल पूरे मामले में महिला जांच चल रही है। इस घटना के बाद एसडीपीओ नालंदा ने कहा कि स्थानीय राजद नेता की हत्या आपसी दुश्मनी की वजह से हुई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि नालंदा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृहजिला है।
घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव की है। खबरों के मुताबिक इंदल पासवान नाम का युवक मोटरसाइकिल से अपने घर से देवीसराय जा रहा था। इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी।