डमी फेसबुक अकाउंट पर अश्लील मैसेज और वीडियो अपलोड कर पत्नी की बदनामी, मामला दर्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2021 21:44 IST2021-04-04T21:43:30+5:302021-04-04T21:44:16+5:30
आरोपी कोटा (राजस्थान) निवासी 37 वर्षीय सुरेश नामक युवक है. उसकी पत्नी से अनबन चल रही है. दोनों अलग रहते हैं.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुरः डमी फेसबुक अकाउंट पर अश्लील मैसेज और वीडियो अपलोड कर पत्नी की बदनामी करने वाले के खिलाफ यशोधरा नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
आरोपी कोटा (राजस्थान) निवासी 37 वर्षीय सुरेश नामक युवक है. उसकी पत्नी से अनबन चल रही है. दोनों अलग रहते हैं. पत्नी की शिकायत के अनुसार सुरेश ने उसके मोबाइल नंबर से उसके मित्र के नाम पर डमी फेसबुक अकाउंट बनाया. इस फेसबुक अकाउंट पर अश्लील मैसेज और वीडियो अपलोड कर उसकी (पीड़िता की) बदनामी की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
होप हॉस्पिटल में तोड़फोड़, 9 पर एफआईआर
परिजन महिला की मृत्यु से संतप्त होकर कामठी मार्ग स्थितहोप हॉस्पिटल में तोड़फोड़ तथा आगजनी करने वालों के खिलाफ पांचपावली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. डॉ. मुरली कासिमाल के होप हॉस्पिटल में कोविड संक्रमित महिला की शनिवार को मौत हो गई थी.
उपचार का बिल मांगने के बाद महिला के परिजनों ने चिकित्सक की लापरवाही से मृत्यु होने का आरोप लगाकर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ तथा आगजनी की. समझाने का प्रयास करने पर डॉ. मुरली और कर्मचारी शशिकांत उपगड़े की पिटाई कर दी. तोड़फोड़ तथा आगजनी में 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
डॉ. मुरली की शिकायत पर पांचपावली पुलिस ने कृष्णा रामदास कड़व, पंकज भीमराव खांडेकर, शुभम रामजी शेंडे, सचिन विजय मानवटकर, अभिलाष रामजी शेंडे, रूपचंद हरिदास लोणारे, दीपक बद्धूराम लखेरा, ओमप्रकाश शिवकुमार साहू तथा प्रदुम दीपक शेंडे के खिलाफ दंगा, मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी, चिकित्सक वैद्यकीय व्यवसाय और वैद्यकीय संस्था पर हिंसा प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.