नागपुरः दो बालिकाओं को सुनसान स्थान पर ले जाकर किया बलात्कार, आरोपी फरार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 28, 2019 08:48 IST2019-02-28T08:48:01+5:302019-02-28T08:48:01+5:30

Nagpur: two girl child Raped, accused absconding | नागपुरः दो बालिकाओं को सुनसान स्थान पर ले जाकर किया बलात्कार, आरोपी फरार

नागपुरः दो बालिकाओं को सुनसान स्थान पर ले जाकर किया बलात्कार, आरोपी फरार

नागपुर, 27 फरवरीः लकड़गंज इलाके में दो मासूम बालिकाओं को घर छोड़ने के बहाने अज्ञात आरोपियों के निर्जन स्थान पर चाकू की नोंक पर बलात्कार किए जाने की सनसनीखेज वारदात हुई. इसके चलते लकड़गंज के मिनीमातानगर के पालकों में दहशत है. यह घटना मंगलवार की शाम 7 से 7.30 बजे के बीच हुई. घटना के बाद से अज्ञात आरोपी फरार है.

छह वर्षीय बालिका शाम को अपनी पड़ोसी 4 साल की बालिका के साथ घर के सामने खेल रही थी. इस दौरान आरोपी ने बालिकाओं के पास पहुंचकर घर छोड़ने का झांसा दिया. इस पर बड़ी बालिका ने साथ जाने से इनकार कर दिया. आरोपी छोटी बालिका को गोद में उठाकर अपनापन जताने लगा. यह देखकर बड़ी बालिका भी आरोपी का हाथ पकड़कर चल पड़ी.

आरोपी दोनों बालिकाओं को मिनिमातानगर की रेलवे लाइन के पास हल्दीराम फैक्टरी के पीछे सुनसान स्थान पर ले गया. वहां चाकू दिखाकर दोनों के साथ दुष्कर्म करफरार हो गया. वारदात के बाद बालिकाएं अंधेरे में हाथ में कपड़े पकड़कर भटक रही थी. यह देखकर एक मजदूर की दोनों पर नजर गई. उनके कपड़ों पर रक्त की दाग देखकर मजदूर को भी संदेह हो गया. उसने दोनों से जानकारी पूछकर घर तक पहुंचाया.

बालिकाओं के परिजनों ने तत्काल लकड़गंज पुलिस को सूचना दी. इसके बाद आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घर के सामने भी बच्चे सुरक्षित नहीं इस वारदात के बाद खुद के घर के सामने खेलने वाली बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं, यह चिंता पालकों को सता रही है.

Web Title: Nagpur: two girl child Raped, accused absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :rapeरेप